खरसावां में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का धूम, मंदिरों में सोशल डिस्टेंसिंग बना कर की गयी पूजा अर्चना
खरसावां के विभिन्न मंदिरों में मंगलवार को देर रात श्रीकृष्ण जन्मोत्सव हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया. सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर की गयी पूजा अर्चना
सरायकेला : खरसावां के विभिन्न मंदिरों में मंगलवार को देर रात श्रीकृष्ण जन्मोत्सव हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया. खरसावां में मुख्य रुप से राधा-माधव मंदिर (हरि मंदिर), हरिभंजा के जगन्नाथ मंदिर, सरायकेला के कृष्ण मंदिर, रघुनाथ मंदिर, मृत्यंजय खास मंदिर, लक्ष्मी मंदिर, जगन्नाथ मंदिर में सबसे अधिक भीड़ देखी गयी. वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना की गयी. सरायकेला-खरसावां के कई मंदिरों में सुबह से ही पूजा अर्चना की गयी. इस दौरान आरती भी उतारी गयी.
श्रीकृष्ण के बाल-गोपाल रुप की हुई विशेष पूजा, लगाया गया माखन व मिश्री का भोग
मंगलवार को देर रात प्रभु श्रीकृष्ण के जन्म लेने के साथ ही मंदिरों में घंटियां बजने लगी और विशेष पूजा अर्चना शुरु हुई. हाथी, घोड़ा, पालकी, जय कन्हैया लाल की. श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी, हे नाथ नारायण बासुदेवाय , नंद के घर आनंद भायो जय कन्हैया लाल की के जय घोष से सभी मंदिर गुंजायमान थे.
मंदिरों में भगवान श्रीकृष्ण के बाल गोपाल रुप की विशेष श्रृंगार किया गया था. रात को कृष्ण जन्म के पश्चात बाल गोपाल को दही से स्नान कराया गया तथा माखन, मधु, दही, मिसरी समेत विभिन्न फलों का भोग लगाया गया. मथुरा व द्वारका के तर्ज पर सरायकेला-खरसावां के विभिन्न मंदिरों में भगवान श्रीकृष्ण को पालकी पर बैठा कर झूलाया गया.
posted by : sameer oraon