20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Seraikela News : खरसावां शहीद पार्क की सफाई व रंग-रोगन जल्द पूरा करें : बीडीओ

खरसावां शहीद दिवस की तैयारी को लेकर प्रखंड सभागार में हुई बैठक, दिउरी द्वारा पूजा अर्चना के बाद लोग देंगे श्रद्धांजलि

खरसावां. एक जनवरी, 2025 को खरसावां शहीद दिवस कार्यक्रम की तैयारी को लेकर सोमवार को बीडीओ प्रधान माझी ने प्रखंड सभागार में बैठक की. विभिन्न संगठन व प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ बिंदुवार चर्चा हुई. पारंपरिक विधि-विधान से शहीदों को श्रद्धांजलि दी जायेगी. सबसे पहले दिउरी सुबह सात से आठ बजे के बीच शहीद बेदी पर पूजा-अर्चना करेंगे. बीडीओ ने बताया कि शहीद पार्क की साफ-सफाई के साथ रंग-रोगन कर फूल लगाने के कार्य को ससमय पूरा किया जायेगा. ऐसी व्यवस्था रखें कि श्रद्धांजलि देने वालों को परेशानी न हो.

बैठक में हुए निर्णय

1. शहीदों के नाम पर चार तोरण द्वार बनेंगे2. शहीद पार्क के भीतर राजनीतिक बैनर-झंडा नहीं लगेगा3. शहीद पार्क के भीतर जूता पहन कर प्रवेश वर्जित रहेगा

4. समिति की ओर से 300 वॉलंटियर तैनात रहेंगे, प्रशासन आइ-कार्ड देगा5. 30 दिसंबर से पुलिस बलों की तैनाती होगी

6. चलंत शौचालय व पानी टंकी की व्यवस्था रहेगी.

7. शहीद पार्क के बाहर सूचना केंद्र बनेगा

8. सीसीटीवी से गतिविधियों पर नजर रखी जायेगी.

बैठक में प्रमुख मनेंद्र जामुदा, जिप सदस्य काली चरण बानरा, बीडीओ प्रधान माझी, सीओ कप्तान सिंकु, मुखिया सुनीता तापे, आदिवासी हो समाज महासभा की जिलाध्यक्ष सावित्री कुदादा, मनोज सोय, नायडू गोप, अजय समड़, अरुण जामुदा, नागेन सोय, उमेश बोदरा, बाबूराम सोय, ग्राम प्रधान सांबो राउत, मो खालिद खान, कोंदो कुंभकार, शंकर लोवादा आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें