Jharkhand news, Saraikela news : सरायकेला (शचीन्द्र कुमार दाश) : सरायकेला के सामुदायिक भवन में जिला समाज कल्याण विभाग (District Social Welfare Department) एवं सामेतिक बाल विकास परियोजना (Integrated Child Development Project) के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय पोषण माह 2020 का समापन समारोह आयोजित हुआ. मौके पर पोषण माह कार्यक्रम (Nutrition Month Program) में जिला में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए खरसावां की सीडीपीओ (Child Development Programme officer) दुर्गेश नंदिनी को डीसी ने सम्मानित किया. साथ ही 9 अन्य सेविका को भी बेहतर कार्य के लिए सम्मानित किया गया.
इस अवसर कर डीसी इकबाल आलम अंसारी ने कहा कि जीवन में प्रत्येक व्यक्ति की अपनी महत्ता एवं उपयोगिता है. यहां हरेक व्यक्ति बहुत महत्वपूर्ण है और जीवन के हर एक मोड़ पर उनका योगदान उल्लेखनीय होता है. सभी को अपने कार्यों में अपनी पूरी कौशल लगानी चाहिए. उन्होंने पोषण अभियान पर फोकस डालते हुए कहा कि कुपोषण को मिटाने के लिए लोगों को जागरूक किया गया है. इसका दूरगामी परिणाम आयेगा.
डीसी ने कहा कि लोगों के कुपोषित होने का सबसे मुख्य कारण जानकारी एवं जागरूकता की कमी है. इसे दूर करने के लिए आंगनबाड़ी सेविका-साहायिकाओं के साथ- साथ हम सभी को कार्य करना होगा. सभी के सहयोग से ही कुपोषण को दूर किया जायेगा. बच्चे, किशोरियों एवं गर्भवती महिलाओं को कुपोषण मुक्त बनाना है. उन्होंने बताया कि पोषण अभियान अंतर्गत गर्भवती महिलाएं, धात्री माताओं तथा नवजात व किशोरियों के बेहतर स्वास्थ्य की ओर एक सकारात्मक कदम है.
Also Read: बड़कागांव सत्याग्रह आंदोलन में पहुंचे झारखंड के 6 विधायक, रैयतों की हौसला अफजाई की
मौके पर उपस्थित जिला समाज कल्याण पदाधिकारी (District Social Welfare Officer) संध्या कुमारी ने पोषण माह के दौरान किये गये कार्यों के संबंध में जानकारी दी. कुपोषण को दूर करने के लिए जिलेभर के कुल 720 आंगनबाड़ी सेविकाओं- सहायिकाओं को योजनाबद्ध तरीके से अति- कुपोषित बच्चों के चिह्नित करने के साथ-साथ पोषण वाटिका का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. उन्होंने जिले की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि जन आंदोलन डैशबोर्ड के अनुसार पोषण माह को लेकर किये गये कार्यों के तहत राज्य स्तर पर सरायकेला- खरसावां जिला को आठवां स्थान प्राप्त हुआ है.
खरसावां सीडीपीओ दुर्गेश नंदिनी ने कहा कि हम सभी को मिल कर कुपोषण को मिटाने के लिए चरणबद्ध रूप से कार्य करने की आवश्यकता है. कार्यक्रम में उपस्थित डीडीसी प्रविण गागराई, डीएओ विजय कुजूर, सिविल सर्जन डॉ हिमांशु भूषण बरवार, एसडीओ कृष्ण कुमार ने भी संबोधित किया. मौके पर सभी सीडीपीओ, आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिकाएं उपस्थित थी.
राष्ट्रीय पोषण माह 2020 के समापन समारोह के मौके पर उत्कृष्ट कार्य करने के लिए खरसावां सीडीपीओ दुर्गेश नंदिनी समेत 9 आंगनबाड़ी सेविकाओं को सम्मानित किया गया. प्रत्येक प्रखंड के एक सेविका को डीसी इकबाल आलम अंसारी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.
सम्मानित होने वाले अधिकारी : दुर्गेश नंदिनी, डीसीपीओ, खरसावां
सम्मानित होने वाली आंगनबाड़ी सेविका : एंजेला खलखो (सरायकेला), मीना दिग्गी (खरसावां), रेशमा महतो (कुचाई), विभा कुमारी महतो (गम्हरिया/आदित्यपुर), कृष्णा प्रिया (चांडिल), गुणवंती महतो (नीमडीह), सविता गुप्ता (ईचागढ़), गायत्री कुमारी (कुकडू) तथा भारती हांसदा (राजनगर) मुख्य है.
Posted By : Samir Ranjan.