Loading election data...

देश का संविधान बदलना चाहती है भाजपा : कालीचरण

खरसावां. कांग्रेस प्रत्याशी कालीचरण मुंडा ने किया जन संपर्क

By Prabhat Khabar News Desk | May 2, 2024 11:33 PM

खरसावां. खूंटी से कांग्रेस प्रत्याशी काली चरण मुंडा व खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने गुरुवार को खरसावां विस क्षेत्र के बिरबांस, कोलाबारी, जोरडीहा, नारायणपुर, रांगामाटिया, बेगनाडीह व बांधडीह गांव में जनसंपर्क किया. काली चरण मुंडा ने कहा कि भाजपा देश का संविधान बदलना चाहती है. यह बीजेपी के दुष्प्रचार और जनविरोधी नीतियों के खिलाफ मजबूती से खड़ा रहकर संघर्ष करने का समय है. काली चरण मुंडा ने केंद्र सरकार को हर मोर्चे पर विफल बतातेया. पिछले 10 वर्षों में खूंटी लोकसभा क्षेत्र में विकास पूरी तरह ठप है. विकास के नाम पर लोगो के साथ सिर्फ धोखा हुआ है. उन्होंने कहा कि चुनाव जीते तो आम जनता का सांसद बन कर क्षेत्र की जनता का सेवा करेंगे. लोगों के समस्याओं का निदान करेंगे.

महंगाई व बेरोजगारी से जनता परेशान : गागराई

विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि भाजपा के जनविरोधी नीतियों के कारण आज हर वर्ग परेशान है. महंगाई व बेरोजगारी से जनता परेशान है. भाजपा ने जनता को छलने का काम किया है. खरसावां विस क्षेत्र की जनता को केंद्रीय योजनाओं का अपेक्षित लाभ नहीं मिल सका. केंद्र सरकार ने झारखंड के हिस्सा की राशि भी नहीं दी. उन्होंने जनता से इंडिया गठबंधन के पक्ष में वोट करने की अपील की. मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, राज बागची, बासंती गागराई, प्रेमेंद्र मिश्रा, मांगीलाल महतो, लालबाबू सिंहदेव, विजय महतो आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version