चांडिल. नीमडीह प्रखंड अंतर्गत टेगाडीह गांव के आदिवासी कला एवं सांस्कृतिक भवन में मंगलवार को ग्राम प्रधान प्रदीप कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक की गयी. बताया गया कि इको सेंसेटिव जोन के तहत कई गांव, होटल, छोटी-छोटी कंपनियों को वन विभाग ने नोटिस जारी किया है. इसके विरोध में ग्रामीणों ने एकजुट होकर आंदोलन करने का निर्णय लिया. इस दौरान दलमा क्षेत्र ग्राम सभा सुरक्षा मंच कोल्हान के संयोजक सुकलाल पहाड़िया ने कहा कि इको सेंसेटिव जोन के नाम पर वन विभाग सैकड़ों परिवारों को बेघर करने का सोच रहा है. इसे लेकर वन विभाग ने दलमा तराई क्षेत्र में रह रहे ग्रामीण, होटल मालिक, कंपनी वाले को नोटिस भेजी है. इसका हमारा मंच पुरजोर विरोध करता है.
एकजुट होकर आंदोलन करने की तैयारी
श्री पहाड़िया ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 की धारा 19 (वी) व इको सेंसेटिव जोन आदि सूचना संख्या एसओ 650 (ए) का विरोध करते हैं. दलमा क्षेत्र ग्राम सभा सुरक्षा मंच, गांव गणराज लोक परिषद (कोल्हान), संयुक्त ग्राम सभा मंच, सत्यनारायण सोशियो इकॉनोमिक एंड रिसर्च सेंटर सह ग्राम सभा सभी मिलकर आंदोलन करेंगे.इस अवसर पर सुकलाल पहाड़िया, फणिभूषण सिंह, शंकरी प्रसाद सिंह, मधुसूदन सिंह, दुलाल सिंह, श्यामसुंदर दास, गोविंद उरांव, राधागोविंद सिंह, राधेश्याम सिंह, जागरण पाल, अमर सिंह सरदार, भोलानाथ हांसदा, हरमोहन सिंह, सुनील सिंह, करमू चंद्र मार्डी, शंभू नाथ सिंह, सुखदेव कर्मकार, अर्जुन सिंह, कलीराम सिंह, सत्यनारायण मुर्मू, करमु सिंह सरदार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है