Saraikela Kharsawan news: नाडेफ व सोकपिट का निर्माण जल्द करें

जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक में बीडीओ ने क्षेत्र में साफ-सफाई के लिए लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया

By Prabhat Khabar News Desk | December 22, 2024 1:02 AM
an image

Saraikela Kharsawan news:. खूंटपानी प्रखंड सभागार में शनिवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी (प्रशिक्षु आइएएस) अर्नव मिश्रा की अध्यक्षता में जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक हुई. बैठक में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के लिए व्यापक स्तर पर कार्य करने के लिए नीतिगत निर्णय लेने एवं ग्राम स्तर पर उसका अनुपालन करने का निर्देश दिया. साथ ही ओडीएफ प्लस के तहत एसएलडब्ल्यूएम अवयवों के निर्माण तथा निर्मित अवयवों के फंक्शनल असेस्मेंट की जानकारी दी गयी. प्रखंड जल एवं स्वच्छता समिति के तहत ग्राम स्तर पर खुले में शौच मुक्त को लेकर ओडीएफ प्लस के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए निर्देश दिया गया. बैठक में कई पंचायत में नाडेफ एवं सोकपिट आदि का निर्माण नहीं होने के भी शिकायत मिली. इस पर बीडीओ ने जल्द ही विभाग को योजनाओं को पूरा करने का निर्देश दिया. स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने पर बल दिया. बताया गया कि स्वच्छता को अपनाने की जरूरत है. अपने कैंपस, घर आदि को स्वच्छ रखने के साथ आस के क्षेत्र को स्वच्छ रखने पर बल दिया. मौके पर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी तपन सतपती, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आलोक रंजन महतो, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी खुशेन्द्र कुमार, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी देव रंजन कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी जतवा पुरती, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ मुकेश कुमार सिंह, पंचायती राज के प्रखंड समन्वयक अमित कुमार, कल्याण पदाधिकारी मानकी देवगम समेत सभी मुखिया एवं पंचायत सचिव उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version