सरायकेला जिले में रिकॉर्ड 81 नये कोरोना संक्रमित मिले
सरायकेला- खरसावां जिले में बुधवार को 81 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं
सरायकेला : सरायकेला- खरसावां जिले में बुधवार को 81 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इस संबंध में जानकारी देते हुए सीएस डॉ हिमांशु भूषण बरवार ने बताया कि खरसावां से 7, कुचाई से दो, गम्हरिया से 50 , चांडिल 5, नीमडीह से एक ,ईचागढ़ 06,राजनगर से दो संक्रमित मरीज सहित पाए गए हैं.
सीएस ने बताया कि सभी संक्रमित मरीज को कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया जा रहा है. जिले में अब तक कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 1298 हो गयी है. वह़ीं अब तक कुल कोरोना जंग जीतने वालों की संख्या 908 हो गयी है.
पश्चिमी सिंहभूम में मिले कोरोना के 17 नये पॉजिटिव
चाईबासा. पश्चिमी सिंहभूम में गुरुवार को कोरोना के 17 नये मरीज मिले है. एमजीएम से प्राप्त आरटीपीसीआर के साथ जिले के ट्रूनेट व एंटीजन किट से जांच के बाद संक्रमितों की पुष्टि हुई है. जानकारी अनुसार कुल 17 संक्रमितों में फिर एक बार सबसे अधिक चाईबासा में कुल 11 पॉजिटिव मरीज मिले है. इसके बाद बड़ाजामदा में 04 व मनोहरपुर में 02 पॉजिटिव मिले है.
posted by : sameer oraon