Seraikela News : सरायकेला नपं के दैनिक व संविदा कर्मी आज से हड़ताल पर, सफाई कार्य होगा प्रभावित
तीन सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन करेंगे
सरायकेला. सरायकेला नगर पंचायत के संविदा व दैनिक कर्मचारी अपनी तीन सूत्री मांगों को लेकर शुक्रवार (27 दिसंबर) से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जायेंगे. इसकी जानकारी उन्होंने कार्यपालक पदाधिकारी को दी है. हड़ताल से शहर की साफ-सफाई व्यवस्था प्रभावित होगी. नगर पंचायत के कई कार्य भी प्रभावित होगा. शहर की साफ-सफाई व्यवस्था एमएसडब्ल्यू व नपं के स्थायी कर्मियों के भरोसे रह जायेगी.
न्यूनतम मजदूरी दर से मानदेय देने की मांग
कर्मियों ने कहा कि हमें जो मासिक मानदेय दिया जाता है, वह श्रम नियोजन विभाग की मजदूरी दर के विपरीत है. हमारी मांग है कि तय मजदूरी दर पर मानदेय भुगतान करने, प्रत्येक माह की 10 तारीख तक मानदेय भुगतान करने व संविदा पर कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर को वित्त विभाग के संकल्प के आधार पर मानदेय 38,500 रुपये भुगतान करने की मांग की.
मांगें पूरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन
नगर पंचायत दैनिक व संविदा कर्मी संघ के बबन कुमार ने कहा कि जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं की जाती है, तबतक हड़ताल जारी रहेगी. शहर में साफ-सफाई व्यवस्था पूर्ण रूप से बाधित रहेगी. हड़ताल करने वालों में अमित कुमार, प्रह्लाद साहु, शिखा कुमारी, समीर रजक, शंकर मुखी, रोहित साहु, लालु प्रसाद महतो, अर्जुन गोप, दुर्गेश कुमार शर्मा, विशाल ब्रज सिंहदेव, सूरज सिंह ठाकुर, रत्नेश्वर पट्टनायक, बजरंग महांती, कृष्णा महतो, दीपक महापात्र, जीतु खलखो, जयामती मुखी, द्रौपदी मुखी, कान्हु सिंह सरदार, सरिता मुखी, सूरजमनी मुखी सहित 55 कर्मी शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है