13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Seraikela News : जिले में बंद हो रहे दाल-भात केंद्र, गरीब परेशान, एजेंसी पर कार्रवाई की मांग

सरायकेला जिले में केंद्र का संचालन करने वाले महिला समूहों ने खोला मोर्चा, एजेंसी पर सुचारू रूप से राशन उपलब्ध नहीं कराने का आरोप, जिला आपूर्ति पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा, बकाया भुगतान की मांग

सरायकेला. सरायकेला-खरसावां जिले के दाल-भात केंद्र एक-एक कर बंद हो रहे हैं. एजेंसी से खाद्य सामग्री की आपूर्ति नहीं होने से महिला समूहों को परेशान होकर केंद्र बंद करना पड़ रहा है. केंद्रों का संचालन कर रहे महिला स्वयं सहायता समूह ने एजेंसी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. एजेंसी पर सुचारू रूप से राशन उपलब्ध नहीं कराने का आरोप लगाते हुए जिला आपूर्ति पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है. एजेंसी पर कार्रवाई की मांग की है. ज्ञापन में कहा गया कि मेरिडियन इंटर प्राइजेज को राशन सप्लाई करना है. समय पर राशन नहीं मिलने के कारण बाजार से खरीद कर चलाना पड़ता है, ताकि ग्राहकों को दिक्कत न हो. वर्ष 2023 के अगस्त माह के बकाया राशन बिल का भुगतान करने का आग्रह किया है.

ज्ञापन सौंपने वालों में महिला स्वयं सहायता समूह गम्हरिया, सरायकेला, राजनगर, चांडिल के आसनबनी सहित 10 केंद्रों के संचालक शामिल हैं.

चांडिल व ईचागढ़ का दाल-भात केंद्र भी दो दिनों से बंद, गरीब परेशान

चांडिल . चांडिल व ईचागढ प्रखंड में संचालित दाल-भात केंद्र बंद हो गया है. राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना दाल-भात केंद्र में पांच रुपये में गरीबों को भर पेट भोजन मिलता है. इसके लिए महिला स्वयं सहायता समूह के माध्यम से आपूर्ति विभाग केंद्र का संचालन करता है. बताया जाता है कि एजेंसी द्वारा सामग्री की आपूर्ति नहीं करने के कारण दो दिनों से केंद्र बंद है. ऐसे में गरीबों की परेशानी बढ़ गयी है. इस महंगाई में पांच रुपये में भोजन मिलने से राहत मिल रही थी. चांडिल प्रखंड में चौका मोड़ आसनबनी व कपाली में मुख्यमंत्री दाल भात केंद्र संचालित है. राशन सामग्री नहीं मिलने से दो दिनों से दाल-भात केंद्र बंद है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें