खरसावां से जीत की हैट्रिक लगानेवाले दशरथ गागराई का जोरदार स्वागत, जमकर उड़े रंग-गुलाल
खरसावां विधानसभा सीट से जीत की हैट्रिक लगानेवाले दशरथ गागराई का कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया. जमकर रंग-गुलाल उड़े. पैतृक गांव लोसोदिकी पहुंच कर उन्होंने माता-पिता का आशीर्वाद लिया.
खरसावां, शचींद्र कुमार दाश: खरसावां विधानसभा क्षेत्र से जीत की हैट्रिक लगाने के बाद खरसावां पहुंचे दशरथ गागराई का इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया. सरायकेला से खरसावां पहुंचने के बाद दशरथ गागराई ने पहले शहीद केरसे मुंडा चौक स्थित शिलापट्ट पर श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद समर्थकों ने फूल-माला पहना कर उनका स्वागत किया. जमकर आतिशबाजी भी की गयी.
माता-पिता का लिया आशीर्वाद
झामुमो के टिकट पर दशरथ गागराई ने खरसावां सीट से जीत दर्ज की है. जीत के बाद खरसावां के बेहरासाही, बाजारसाही, तलसाही क्षेत्रों में जाकर लोगों से मिले और अभिवादन स्वीकार किया. जगह-जगह पर लोगों ने फूल-माला पहना कर उनका अभिनंदन किया. इसके बाद वे आमदा होते हुए अपने पैतृक गांव लोसोदिकी गए. अपने गांव पहुंचकर माता-पिता का आशीर्वाद लिया.
लगातार तीसरी बार भरोसा जताने के लिए जनता का आभार
दशरथ गागराई ने लगातार तीसरी बार भरोसा जताने के लिए क्षेत्र की जनता का आभार जताया. उन्होंने कहा कि यह जीत खरसावां विधानसभा क्षेत्र के हर उस व्यक्ति की जीत है, तो खरसावां के सर्वांगीण विकास और समृद्धि का सपना देखता है. खरसावां का विकास अब तेजी से होगा. जनता का प्रेम, आशीर्वाद व समर्थन ही उनकी ताकत है. लोगों से किए गए वादे पूरा करेंगे. सभी अधूरे कार्यों को पूरा करेंगे.
डीजे की धुन पर नाचते-झूमते रहे कार्यकर्ता
विधायक दशरथ गागराई की जीत पर इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगा कर बधाई दी. इस दौरान कार्यकर्ताओं को डीजे की धुन पर नाचते-झूमते देखा गया. इस दौरान विधायक दशरथ गागराई की पत्नी बासंती गागराई, कांग्रेस के प्रदेश सचिव छोटराय किस्कू, युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रेमेंद्र मिश्रा, रानी हेंब्रम, वो वसीम, अकबर जिया, भवेश मिश्रा, अनूप सिंहदेव, रजनी बानरा, कालिया जामुदा, अरुण जामुदा समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.
Also Read: हेमंत सोरेन 28 नवंबर को सीएम पद की लेंगे शपथ, राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा किया पेश