Seraikela News : चांडिल डैम में आरएल का आधार मानक छोड़कर 116 गांवों में विकास कार्य शुरू हो : राकेश रंजन

चांडिल डैम विस्थापित अधिकार मंच के अध्यक्ष ने ज्ञापन सौंपकर मांगें रखीं

By Prabhat Khabar News Desk | December 12, 2024 11:55 PM

चांडिल. सुवर्णरखा परियोजना के चांडिल बांध के विस्थापितों के न्याय के लिए विस्थापित अधिकार मंच के अध्यक्ष राकेश रंजन महतो ने राज्यपाल से लेकर सुवर्णरेखा परियोजना के अंचल व प्रमंडल कार्यालय में ज्ञापन दिया है. उन्होंने विस्थापितों को बचाने के लिए आवश्यक कदम उठाने की गुहार लगायी है. उन्होंने कहा कि 116 गांवों में विकास कार्य शीघ्र शुरू किया जाये. इस संबंध में आरएल की गणना गलत व विवादित है. राकेश रंजन महतो ने कहा कि वर्तमान में चांडिल डैम का जलस्तर 181.60 आरएल के आसपास है. आरएल गणना के अनुसार, सभी गांव डूबे होने चाहिए. निरीक्षण करके देखें एक भी गांव नहीं डूबा है. राज्य में खतियान आधारित स्थानीय नीति का बिल आ रहा है. कई गांव के खतियान पानी में डूबे हैं. ऐसी स्थिति में चांडिल डैम विस्थापितों का क्या होगा? परिवार के सभी सदस्यों का नाम विकास पुस्तिका में जोड़कर उनके अस्तित्व को बचाया जा सकता है. राज्य में कई विभागों से ऋण माफ हो सकता है, तो विभाग नीति बनाकर उन विस्थापितों का भूखंड समतुल्य निर्गत राशि माफ कर 22 पुनर्वास स्थलों के विकास करके भूमि आवंटित कर रिफ्यूजी होने से बचाये. उन्होंने कहा कि विभाग से मांग किया है की सभी बिंदुओं का उत्तर 7 दिन के अंदर दे, अन्यथा भू अर्जन एवं पुनर्वास स्वर्णरेखा परियोजना आदित्यपुर जमशेदपुर कार्यालय के समक्ष आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version