Seraikela News : जिला प्रशासन ने शुरू की मतगणना की तैयारी

खरसावां व ईचागढ़ में 20-20 व सरायकेला में लगेंगे 30 टेबल

By Prabhat Khabar News Desk | November 16, 2024 11:17 PM

झारखंड विधानसभा चुनाव

प्रतिनिधि, सरायकेलाजिले की तीनों विधानसभा सीटों पर शांतिपूर्वक मतदान के बाद अब जिला प्रशासन ने 23 नवंबर को होने वाले मतगणना को लेकर तैयारी शुरू कर दी है. मतगणना को लेकर प्रशासन की ओर से कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा. जिले की तीनों विधानसभा सीट सरायकेला, खरसावां व ईचागढ़ की काउंटिंग सरायकेला के काशी साहू कॉलेज में होगी. वहीं वज्रगृह भी बनाया गया है. कड़ी सुरक्षा के बीच वज्रगृह में इवीएम व वीवीपैट को रखा गया है.

पोस्टल बैलेट के लिए ईचागढ़ व खरसावां में पांच-पांच टेबल लगेंगे

मतगणना की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन ने ईचागढ़ व खरसावां में 20-20 टेबल बनाये जायेंगे. वहीं सरायकेला में 30 टेबल लगेंगे. पोस्टल बैलेट के लिए ईचागढ़ व खरसावां में पांच-पांच टेबल लगाये जायेंगे. जबकि सरायकेला विस के लिए सात टेबल लगेंगे. इपीवीएस के लिए सरायकेला, खरसावां व ईचागढ़ तीनों विस के लिए दो-दो टेबल लगाये जायेंगे. हर टेबल में इवीएम काउंटिंग के लिए काउंटिंग सुपरवाइजर एक, दो सहायक व एक माइक्रो ऑर्ब्जवर रहेंगे. वहीं पोस्टल बैलेट के लिए एआरओ एक, एक सहायक व एक माइक्रो ऑर्ब्जवर रहेंगे.

इवीएम मतगणना में लगेंगे 461 कर्मी

मतगणना के लिए 461 कर्मी लगाये जायेंगे, जिसमें से इवीएम काउंटिंग के लिए 359 व पोस्टल बैलेट काउंटिंग में 101 कर्मी लगाये जायेंगे. काउंटिंग के लिए सुपरवाइजर 96, सहायक 91, स्टॉफ 84 व माइक्रो ऑर्ब्जवर 88 लगाये जायेंगे. वहीं पोस्टल बैलेट के लिए एआरओ 20, सुपरवाइजर 20, सहायक 41 व माइक्रो ऑर्ब्जवर 20 कर्मी लगाये जायेंगे.

कोट

— जिला प्रशासन ने मतगणना की तैयारी शुरू कर दी है. जल्द ही मतगणना की तैयारी पूरी कर ली जायेगा. -प्रभात कुमार बरदियार, डीडीसी, सरायकेला-खरसावां

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version