खरसावां. राजस्थान के जयपुर में आयोजित 41वीं एनटीपीसी सब जूनियर नेशनल आर्चरी चैंपियनशिप में खरसावां की सुमन गोप ने दो स्वर्ण समेत पांच मेडल अपने नाम किया है. प्रतियोगिता में झारखंड टीम से इंडियन राउंड में तीरंदाज सुमन गोप को जीत मिली. वहीं, तीरंदाज माधव बिरुवा को एक स्वर्ण पदक मिला. इंडियन राउंड की मिक्स टीम इवेंट में तीरंदाज सुमन गोप व माधव बिरुवा की जोडी ने स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया. तीरंदाज सुमन गोप व माधव बिरुवा ने राजस्थान की टीम को हराया. वहीं, टीम इवेंट में कांस्य पदक प्राप्त किया. सुमन गोप ने इंडिविजुअल ओलंपिक राउंड में रजक पदक प्राप्त किया. वह महाराष्ट्र के तीरंदाज से स्वर्ण पदक से चूक गयी. सुमन गोप इंडिविजुअल राउंड में 20 मीटर की दूरी पर निशाना साधते हुए स्वर्ण पदक, 30 मीटर पर निशाना साधते हुए रजत पदक प्राप्त किया.
खरसावां पहुंचने पर तीरंदाजों का होगा स्वागत
तीरंदाज सुमन गोप व माधव बिरुवा की उपलब्धि पर सरायकेला-खरसावां जिला तीरंदाजी संघ ने बधाई दी है. संघ की अध्यक्ष मीरा मुंडा, उपाध्यक्ष मंगल सिंह सोय, सचिव सुमंत मोहंती, उत्तम मिश्रा, अजय मिश्रा, उदय सिंहदेव, कोच शिव कुमार कुंभकार, रजनी पात्रो आदि ने बेहतर भविष्य की कामना की. सुमंत मोहंती ने बताया कि खरसावां वापसी पर दोनों तीरंदाजों का स्वागत किया जायेगा.मालूम हो कि सुमन गोप खरसावां के मांदरुसाही गांव की रहने वाली है. वह खरसावां के दामादिरी मैदान में जिला तीरंदाजी संघ की कैडेट है. वहीं, माधव बिरुवा दुगनी के तीरंदाजी प्रशिक्षण केंद्र का तीरंदाज है. मालूम हो कि तीन से 10 जनवरी तक जयपुर में 41वां एनटीपीसी सब जूनियर नेशनल आर्चरी चैंपियनशिप का आयोजन हो रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है