Saraikela News : आपदा के लंबित आवेदन पर सीओ को शोकॉज करने का निर्देश

जिला स्तरीय आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में शामिल हुए डीसी

By Prabhat Khabar News Desk | January 29, 2025 6:16 AM

सरायकेला.जिला समाहरणालय सभागार में मंगलवार को डीसी रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में जिला स्तरीय आपदा प्रबंधन समिति की बैठक हुई. जिले में प्राकृतिक आपदा के तहत सड़क दुर्घटना, वज्रपात, पानी में डूबने, अतिवृष्टि व अग्निकांड से संबंधित स्वीकृति के 30 आवेदन मिले हैं. डीसी ने समिति सदस्यों से बिंदुवार चर्चा करते हुए सभी मामलों में नियमानुसार अनुग्रह अनुदान राशि स्वीकृत करने का निर्देश दिया. समीक्षा में उपायुक्त ने वैसे अंचल जहां आपदा से संबंधित पूर्व के मामले लंबित हैं. वहां के सीओ को शोकॉज करने का निर्देश दिया. सीएस व सभी थाना प्रभारियों को आपदा संबंधित मामलों में यूडी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट एवं डेथ सर्टिफिकेट संबंधित कार्यों की समयावधि में निष्पादन करने का निर्देश दिया.

प्राकृतिक आपदा से बचाव व पीड़ित परिवार के लाभ के लिए योजनाओं का प्रचार-प्रसार करें

डीसी ने कहा कि प्राकृतिक आपदा से पीड़ित परिवार को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए जिला आपदा प्रबंधन के तहत संचालित विभिन्न योजनाओं का पंचायत स्तर पर प्रचार प्रसार सुनिश्चित करें. इस संबंध में ग्रामीण क्षेत्र व सभी विद्यालय में बच्चों को जागरूक करने का निर्देश दिया. अंचल अधिकारी को आपदा से जुड़े मामलों पर नियमानुसार कार्रवाई करते हुए एक माह के अंदर मृतक के आश्रित को अनुदान राशि का लाभ देने व अन्य योजनाओं से जोड़ने का निर्देश दिया.

जिले में आपदा के शिकार लोगों मुआवजा को दिया आवेदन

सड़क दुर्घटना- 14पानी में डूबने- 03

वज्रपात- 06अतिवृष्टि- 04

अग्निकांड – 03

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version