saraikela news : असफलता से हताश न हों, दोगुना उत्साह से आगे बढ़ें : डॉ राजेंद्र भारती

सरायकेला के महिला महाविद्यालय में वार्षिक खेलकूद में विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 11:59 PM
an image

सरायकेला. सरायकेला के महिला महाविद्यालय में सोमवार को वार्षिक खेलकूद और युवा महोत्सव का समापन हुआ. समारोह का शुभारंभ कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ राजेन्द्र भारती व वित्त पदाधिकारी डॉ बीके सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. छात्राओं ने स्वागत गीत व अतिथियों को पौधा देकर स्वागत किया गया. कुलसचिव डॉ राजेन्द्र भारती ने छात्राओं को प्रोत्साहित कर जीवन में आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दी. कहा कि ग्रामीण छात्राओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, सिर्फ आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने की जरूरत है. उन्होंने छात्राओं से कहा कि असफलता से कभी हताश नहीं होना चाहिए, बल्कि इससे सबक लेकर आगे बढ़ना चाहिए. उन्होंने प्राचार्या द्वारा किये गये प्रयासों की सराहना की.

खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ें छात्राएं : डॉ बीके सिंह

वित्त पदाधिकारी डॉ बीके सिंह ने सेवा को ही सबसे बड़ा धर्म बताया. उन्होंने छात्राओं को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने में किसी भी तरह की आवश्यकता होने पर सहयोग का आश्वासन दिया. उन्होंने भरतीय परम्परा में नारी शक्ति की भूमिका पर भी प्रकाश डाला. ””””””””नारी”””””””” को हमारे समाज का सबसे मजबूत अंग माना जाता है. इसके बिना विकसित समाज की कल्पना असंभव है. महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ स्पार्कलीन देई ने स्वागत भाषण में महाविद्यालय के विकास के लिये किये गये प्रयासों पर प्रकाश डाला गया. सीमित संसाधन के बावजूद छात्राओं व महाविद्यालय की उपलब्धियों की जानकारी दी.

प्रतियोगिता के विजेता हुए पुरस्कृत

महाविद्यालय में वार्षिक खेलकूद व युवा महोत्सव के दौरान खेलकूद में 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़, गोला फेंक, भाला फेंक, बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. साथ ही निबंध प्रतियोगिता, मेहंदी प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता, गमला पेटिंग, रंगोली, ग्रुप डांस तथा रैंप वॉक प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में हर विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. मुख्य अतिथि ने विजेता प्रतिभागियों को मेडल व प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया. मंच का संचालन इतिहास विभाग के शिक्षक चंद्रशेखर राय ने किया. मौके पर वाणिज्य शिक्षक मनोज महतो, शिक्षिका चम्पा पॉल, हेमा सुजाता लकड़ा आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version