19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

seraikela kharsawan news: लंबित सुलहनीय मामलों का करें प्री काउंसलिंग

सरायकेला में राष्ट्रीय लोक अदालत लगायी गयी, जिसमें 6179 मामले निष्पादित कर 1.13 करोड़ रुपये की राजस्व वसूली हुई

seraikela kharsawan news: सरायकेला के जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से व्यवहार न्यायालय व चांडिल न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. लोक अदालत का पीडीजे रामाशंकर सिंह दीप जला कर शुभारंभ किया. सरायकेला व चांडिल में आयोजित कार्यक्रम में कुल आठ बेंचों का गठन किया गया था. इसमें कुल 6179 वादों का निष्पादन किया गया. निष्पादित किये गये वादों में 571 मामले न्यायालय में लंबित थे. वहीं 5608 प्री लिटिगेशन मामले थे. इनका निष्पादन करते हुए 1.13 करोड़ की राजस्व वसूली की गयी. मौके पर जज बीरेश कुमार, एडीजे प्रथम चौधरी एहसान मोइज़, सीजेएम सुश्री कवितांजलि टोप्पो, जेएमएफसी श्रीमती अनामिका किस्कु, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव तौसिफ मेराज, एसडीजेएम आशीष अग्रवाल मौजूद थे.

मामलों का त्वरित गति से निष्पादन करें : जज:

राष्ट्रीय लोक अदालत के उद्घाटन समारोह में पीडीजे रमाशंकर सिंह ने डालसा की कार्य पद्धति एवं न्यायिक पदाधिकारियों से योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने का निर्देश दिया. न्यायालय में लंबित सुलहनीय मामलों को चिह्नित कर प्री- काउंसलिंग कर मामलों को त्वरित गति से निस्तारण करने का निर्देश दिया. राष्ट्रीय लोक अदालत के कंपाउंडेबल प्रकृति के सभी मामले जैसे बैंक, बिजली, पारिवारिक विवाद, भरण-पोषण, चेक बाउंस, वन विभाग, उत्पाद विभाग, मोटर वाहन दुर्घटना के मामले में और दीवानी मुकदमे का नेशनल लोक अदालत में निष्पादन किया जा सकता है.

चांडिल अनुमंडलीय न्यायालय में 238 मामलों का हुआ निष्पादन:

चांडिल अनुमंडलीय न्यायालय परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश शचिन्द्र नाथ सिन्हा, एसीजेएम रवि प्रकाश तिवारी एवं एसडीजेएम अमित खन्ना ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. लोक अदालत में 238 मामलों का निष्पादन किया गया. अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश शचिन्द्र नाथ सिन्हा ने लोगों को राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में अवगत कराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें