20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ड्रग पेडलर डॉली के फरार पति कादिम खान कपाली से हुआ गिरफ्तार, पत्नी पहले से ही जेल में है बंद

Jharkhand news, Saraikela news : सरायकेला- खरसावां जिला पुलिस ने फरार चल रहे अारोपी कादिम खान को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. जेल में बंद ड्रग पेडलर डॉली परवीन के फरार चल रहे पति का कदीम खान को जिला पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए कपाली नगर परिषद कार्यालय के पास से हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. कादिम खान पर राज्य के विभिन्न जिलों में 19 आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस को कादिम की काफी दिनों से तलाश थी.

Jharkhand news, Saraikela news : सरायकेला- खरसावां : सरायकेला- खरसावां जिला पुलिस ने फरार चल रहे अारोपी कादिम खान को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. जेल में बंद ड्रग पेडलर डॉली परवीन के फरार चल रहे पति का कदीम खान को जिला पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए कपाली नगर परिषद कार्यालय के पास से हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. कादिम खान पर राज्य के विभिन्न जिलों में 19 आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस को कादिम की काफी दिनों से तलाश थी.

आदित्यपुर थाना कांड संख्या 99/ 2020 मामले में वांछित मोहम्मद कादिम को जिला पुलिस के विशेष छापेमारी टीम द्वारा कपाली नगर पर्षद कार्यालय, कमारगोड़ा से 3 जिंदा गोली सहित लोडेड अवैध पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है. इस संबंध में सरायकेला थाना परिसर में सरायकेला अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राकेश रंजन और चांडिल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धीरेंद्र नारायण बांका ने संयुक्त रूप से पत्रकारों का जानकारी दिये.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी मोहम्मद कादिम का जिले सहित राज्यभर के विभिन्न थानों में 19 मामलों में आपराधिक इतिहास रहा है. जिसमें बीते 6 अगस्त को आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती में मोहम्मद कादिम द्वारा अपने अन्य सहयोगी के साथ मिलकर पुरानी दुश्मनी को लेकर रमजान उर्फ चौधरी पर गोली चलाये जाने के मामले में पुलिस उसकी तलाश कर रही थी.

Also Read: वर्चस्व एवं पैसे को लेकर दोस्तों ने की नक्सली नरेंद्र सिंह की हत्या, 3 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस द्वारा किये जा रहे लगातार छापामारी के क्रम में पुलिस अधीक्षक (SP) को गुप्त सूचना मिली कि कपाली ओपी के ग्राम कमारगोड़ा के आसपास आरोपी मोहम्मद कादिम खान हथियार के साथ घूम रहा है. सूचना मिलते ही एसपी के निर्देश पर विशेष छापेमारी टीम गठित कर मोहम्मद कादिम खान को गिरफ्तार किया. आदित्यपुर के मुस्लिम बस्ती एच रोड निवासी मोहम्मद कादिम खान के खिलाफ कपाली ओपी में आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया है.

19 आपराधिक मामले हैं दर्ज

गिरफ्तार आरोपी कादिम खान के विरुद्ध कोल्हान समेत पड़ोसी राज्य अोड़िशा में भी आपराधिक मामले दर्ज हैं. इसमें मुख्य रूप से हत्या, लूट, छीनतई, आर्म्स एक्ट, रंगदारी के मामले शामिल हैं. वहीं, आरोपी कादिम खान पर आदित्यपुर थाना में तकरीबन एक दर्जन मामले दर्ज हैं. इसके अलावा चांडिल, चाईबासा, जमशेदपुर समेत ओड़िशा में भी कई मामलों में शामिल रहा है. इधर, इस गिरफ्तारी को जिला पुलिस एक बड़ी सफलता के रूप में देख रही है.

ड्रग पेडलर पत्नी जेल में है बंद

आरोपी कादिम खान की पत्नी और पूरे कोल्हान क्षेत्र में ब्राउन शुगर के काले कारोबार की सरगना डॉली परवीन तकरीबन 2 माह पूर्व गिरफ्तार हुई थी और वह फिलहाल सरायकेला मंडल कारा में बंद है.

लेबर सप्लायर को गोली मारी, तोड़ा दम


दूसरी ओर, चौका थाना क्षेत्र के चौका- कांड्रा मार्ग खूंटी स्थित एक होटल में बैठे नरसिंह इस्पात कंपनी के लेबर सप्लायर संवेदक खूंटी पहाड़धार निवासी राजू महतो को अज्ञात 2 अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. गोली लगने से घायल राजू महतो को उसके परिजन इलाज के जमशेदपुर के टीएमएच ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही राजू महतो की मौत हो गयी.

मिली जानकारी के अनुसार, नरसिंह इस्पात कंपनी के लेबर सप्लायर संवेदक राजू महतो रविवार की शाम करीब 5:30 बजे खूंटी स्थित एक होटल में चाय पी रहा था. तभी एक पल्सर पर 2 अज्ञात अपराधी पहुंचे. वह दोनों के हाथ से पिस्टल निकाल कर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिससे राजू महतो घायल हो गये. वहीं, घटना को अंजाम देने के बाद कांड्रा की ओर दोनों अपराधी भाग निकले. इधर, चौका पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गयी. घटनास्थल से पुलिस ने 4 खोखा भी बरामद किया है.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें