Saraikela News : सरायकेला में देश की सबसे बड़ी मात्रा में 30 करोड़ का ड्रग्स नष्ट किया गया

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 15 दिवसीय ड्रग्स नष्ट अभियान की शुरुआत की

By Prabhat Khabar News Desk | January 12, 2025 12:11 AM
an image

सरायकेला/गम्हरिया.प्रधानमंत्री के नशामुक्त भारत के संकल्प के तहत केंद्रीय गृह मंत्रालय ने देशभर में ड्रग्स को नष्ट करने का अभियान शनिवार (11 जनवरी) से शुरू हुआ, जो 25 जनवरी तक चलेगा. इसके तहत शनिवार को सरायकेला-खरसावां जिले में अबतक की सबसे बड़ी ड्रग्स विनष्टीकरण प्रक्रिया संपन्न हुई. बीते छह माह में झारखंड के विभिन्न थाना क्षेत्रों से बरामद करीब 15,450 किलोग्राम ड्रग्स नष्ट किया गया. इसकी अनुमानित कीमत लगभग 30 करोड़ रुपये है. यह प्रक्रिया मेसर्स आदित्यपुर वेस्ट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड (सीनी) में पर्यावरण के अनुकूल पूरी की गयी. इस कार्यक्रम में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी), रांची जोन के पदाधिकारी व नयी दिल्ली विज्ञान भवन से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शामिल हुए. गृह मंत्री ने अभियान की सराहना की. इसे देश के लिए एक बड़ा कदम बताया. इसके तहत नशीली दवाओं के दुरुपयोग रोकने और जन स्वास्थ्य को संरक्षित किया जा रहा है.

सरायकेला में नष्ट किये गये ड्रग्स में 15,086 किलोग्राम पोस्ता भूसा, 2506 बोतल कोडिन-आधारित कफ सिरप (सीबीसीएस) और 114 किलोग्राम अफीम शामिल रहा. यह एनडीपीएस अधिनियम के तहत किया गया. एनसीबी के अनुसार, अवैध दवाओं की आपूर्ति को बाधित करने, अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाने और जब्त सामग्री के सुरक्षित निपटान सुनिश्चित किया जा रहा है.

पदाधिकारियों ने कहा कि राज्य सरकार ड्रग्स की खेती के खिलाफ सख्त कदम उठा रही है. खेती करने वालों पर एफआईआर दर्ज करने का आदेश है. देश में अभियान चलाया जा रहा है, ताकि नशा से लोग दूर रहें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version