20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Saraikela News : राशन कार्ड से नाम काटकर भाजपा ने गरीबों के साथ धोखा किया : कल्पना

सरायकेला : छोटा कुनाबेड़ा फुटबॉल मैदान में झामुमो प्रत्याशी गणेश महाली के समर्थन में कल्पना सोरेन ने मांगे वोट

कल्पना बोलीं : राज्य के विकास के लिए हेमंत को दोबारा मुख्यमंत्री बनायें

सरायकेला.

सरायकेला विधानसभा के छोटा कुनाबेड़ा फुटबॉल मैदान में शनिवार को झामुमो प्रत्याशी गणेश महाली के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी सह झामुमो की स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन कहा कि झारखंड में सर्वाधिक समय तक बीजेपी ने शासन किया. लेकिन डबल इंजन वाली भाजपा की सरकार ने गरीब जनता को रौंदने का काम किया. गरीब परिवार को सरकार हर महीने राशन देती थी. लेकिन बीजेपी ने राशन कार्ड से गरीबों का नाम काट दिया. गांव-देहात के बच्चे अनपढ़ ही रहें, इसलिए कई स्कूलों को बंद करा दिया. वहीं हेमंत सोरेन की सरकार ने हरा कार्ड देकर सभी को राशन देने का काम किया. यहां के बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देते हुए सीएम ऑफ एक्सीलेंस स्कूल खोला. कल्पना सोरेन ने झामुमो प्रत्याशी गणेश महाली के पक्ष में मतदान कर फिर से हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री बनाने की अपील की.

आदिवासी-मूलवासियों के अस्तित्व की लड़ाई : जोबा माझी

सिंहभूम सांसद जोबा माझी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जल, जंगल व जमीन के साथ यहां के आदिवासी मूलवासी के अस्तित्व की लड़ाई है. इसलिए फिर से तीर कमान पर वोट देकर यहां से झामुमो की जीत को सुनिश्चित करें और राज्य में झामुमो की सरकार बनाएं. उन्होंने राज्य सरकार की योजनाओं को गिनाते हुए कहा कि इन योजनाओं को आगे बढ़ाना है तो झामुमो को वोट देकर जिताना है.

चुनाव जीतने पर कुनाबेड़ा को 
प्रखंड बनायेंगे : गणेश महाली

झामुमो प्रत्याशी गणेश महाली ने कहा कि यहां के लोगों को प्रखंड मुख्यालय जाने में काफी परेशानी होती है. इसलिए यदि चुनाव में मेरी जीत होती है तो गम्हरिया व राजनगर की कुछ पंचायतों को मिलाकर अलग कुनाबेड़ा प्रखंड का गठन करने का काम करूंगा. यहां पर प्रखंड मुख्यालय बनेगा. साथ ही थाना भी बनाया जायेगा. ताकि लोगों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो. उन्होंने कहा कि विगत 25 वर्षों से लगातार समाजसेवा में सक्रिय रहे हैं. इसलिए इस बार उन्हें सेवा करने का अवश्य मौका दें. कार्यक्रम को झामुमो नेत्री बारी मुर्मू, पूर्व जिप अध्यक्ष शकुंतला महाली, रूद्रप्रताप महतो ने भी संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें