Loading election data...

लोस चुनाव हार-जीत की नहीं,संविधान बचाने की लड़ाई:बन्ना गुप्ता

ईचागढ़ के कुकड़ू हाट मैदान में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में इंडिया गठबंधन की सभा में बना गुप्ता ने कहा कि लोस चुनाव हार-जीत का नहीं, बल्किल संवधान बचाने की लडाई है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 18, 2024 2:51 PM

ईचागढ़ के कुकड़ू हाट मैदान में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में इंडिया गठबंधन की सभा में बना गुप्ता ने कहा कि लोस चुनाव हार-जीत का नहीं, बल्किल संवधान बचाने की लडाई है.

चांडिल/चौका. रांची लोकसभा अंतर्गत ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के कुकड़ू हाट मैदान में शुक्रवार को इंडिया गठबंधन की चुनावी सभा हुई. इसमें राज्य सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, ईचागढ़ की विधायक सविता महतो व पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय शामिल हुए. मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि यह लोकसभा चुनाव हार-जीत के लिए नहीं, बल्कि संविधान बचाने की लड़ाई है. इंडिया गठबंधन संविधान का रक्षक है. भाजपा का नाम लिए बगैर कहा कि वे भाईचारा को समाप्त कर सत्ता हासिल करना चाहते हैं. हमारा सिद्धांत है, सब लोग आपस में मिल-जुल कर रहें. उन्होंने रांची लोकसभा क्षेत्र के इंडिया गठबंधन प्रत्याशी यशस्विनी सहाय को जिताने की अपील की.

राज्य की सभी 14 सीटें इंडिया गठबंधन जीतेगा:

मंत्री ने कहा कि झारखंड की सभी 14 लोकसभा सीटों पर इंडिया गठबंधन काफी मजबूत है. सभी सीटों पर जीत हासिल करेंगे. ईचागढ़ की माटी पवित्र है. यहां वीर शहीद निर्मल महतो सहित कई महानुभावों का जन्म हुआ है. यहां के लोग सीधे-सादे सरल हैं. झारखंड के लोग हमेशा सामने से लड़ते हैं.

झारखंड का विकास नहीं चाहती भाजपा : सविता महतो:

विधायक सविता महतो ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार इडी के सहारे हमारे लोगों को जेल भेजने की काम कर रही है. पूर्व सीएम हेमंत सोरेन आज जेल में हैं. ये लोग राज्य का विकास नहीं चाहते हैं. वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव में जनता ने इन्हें सबक सिखाया. ये राज्य के विकास को अवरुद्ध करना चाह रहे हैं.

महिला सशक्तीकरण पर कांग्रेस का जोर : यशस्विनी:

इंडिया गठबंधन प्रत्याशी यशस्विनी सहाय ने कहा कि कांग्रेस पार्टी महिलाओं के लिए लक्ष्मी योजना लायेगी. हर गरीब महिला को एक लाख रुपये दिये जायेंगे. महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया जायेगा. मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, झामुमो केंद्रीय सदस्य पप्पू वर्मा सहित अन्य उपस्थित थे.

नहीं आ सके सीएम चंपाई सोरेन:

कुकड़ू हाट मैदान में राज्य के सीएम चंपाई सोरेन इंडिया गठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में सभा करने वाले थे, परंतु वे नहीं आये. सीएम आने की आस में लोग काफी देर तक बैठे रहे. उनका कार्यक्रम रद्द हो गया, तो सभा को स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version