खरसावां : 15 घंटे के बाद हुई बिजली की आपूर्ति, कुछ घंटों बाद फिर से गुल
बिजली की अनियमित आपूर्ति से उपभोक्ता परेशान, लोगों में आक्रोश
संवाददाता, खरसावां
खरसावां व कुचाई के लोग इन दिनों बिजली की आंख-मिचौली से परेशान है. हल्की बारिश होने, हवा चलने या मेघ गर्जन मात्र से ही खरसावां में बिजली गुल हो जा रही है. वहीं, बिजली की आपूर्ति करने में विभाग को घंटों समय लग रहा है. बिजली की अनियमित आपूर्ति से उपभोक्ताओं में आक्रोश देखा जा रहा है. खरसावां के अधिकांश इलाकों में शनिवार को रातभर बिजली गुल रही. इस दौरान विभाग के अभियंता से लेकर पीएसएस से संपर्क करने पर रटा-रटाया जबाव मिला कि लाइन में फॉल्ट है, एक घंटे में चालू कर दी जायेगी. परंतु रात भर बिजली गुल रही.शनिवार को कटी, रविवार दस बजे के बाद आयी बिजली
खरसावां के अधिकांश इलाकों में शनिवार की रात बिजली गुल थी. दोपहर करीब तीन बजे बिजली की लाइन में कहीं फॉल्ट हो जाने के कारण गुल हो गयी. देर शाम तक फॉल्ट को दूर कर कुछ ही मिनटों के लिए बिजली की आपूर्ति हुई कि फिर लाइन में फॉल्ट आ गयी. इसके बाद पूरी रात बिजली गुल रही. बिजली मिस्त्री देर रात तक लाइन में आयी फॉल्ट को दूर नहीं कर सके. रविवार को दस बजे के बाद किसी तरह फॉल्ट को ठीक कर आपूर्ति शुरू की गयी. इस दौरान करीब 15 घंटे तक खरसावां के अधिकांश इलाकों में बिजली गुल रही. रविवार की शाम को फिर एक बाद हल्की बारिश होने के साथ ही बिजली गुल हो गयी. समाचार लिखे जाने तक बिजली की आपूर्ति नहीं हो सकी है. बिजली की आंख मिचौली से उपभोक्ता परेशान है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है