चांडिल : शुक्रवार की सुबह करीब 7 बजे एक टस्कर विशाल दांत वाला जंगली हाथी चांडिल डैम नौका विहार पहुंच गया. जिससे चांडिल डैम नौका विहार में रह रहे लोग मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों में अफरा-तफरी मच गई. विशाल टक्कर दंतैल वाला हाथी काफी देर तक चांडिल डेम नौका विहार के चेक नाका गेट के पास उत्पात मचाता रहा.
बाद में स्थानीय लोगों ने पटाखा छोड़कर और शोर मचाकर उस जंगली हाथी को खदेड़ दिया. उससे पहले हो हल्ला मचाने पर वह ग्रामीणों को ही दौड़ाने लगा था. काफी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों के द्वारा टस्कर हाथी को जंगल की ओर भगा दिया गया. मालूम हो कि जंगली हाथियों का झुंड इन दिनों बाना, पितकी, रासुनिया, हाथीनादा गांगुडीह, दालग्राम आदि गांव में डेरा डाले हुए हैं. शाम होते ही गांव में घुसकर हाथियों का झुंड उत्पात मचा रहा है.
वहीं बीते गुरुवार की देर रात को नीमडीह के पितकी गांव के कन्हाई लाल गोप के खलिहान में रखे धान के फसल को अपना निवाला बनाया तो वहीं भिरगू राम गोप के खेत में लगे कद्दू के फसल को भी खा गया. उसके बाद पितकी गांव के ही प्रवीण गोप के खेत में लगे धान के फसल को रोंद कर बर्बाद कर दिया. बताया जा रहा है कि वर्तमान में सरायकेला-खरसावां समाज जिला में 80 से 90 जंगली हाथियों का झुंड इन दिनों डेरा डाले हुए हैं. जो चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में तीन दर्जन से अधिक जंगली हाथियों का झुंड विभिन्न क्षेत्रों में है.