Loading election data...

सरायकेला में ट्रेन से कटकर हाथी की मौत, ट्रेनों का परिचालन बाधित

सरायकेला में एक हाथी की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गयी. इस कारण सुबह से ट्रेनों का परिचालन बाधित है.

By Sameer Oraon | May 9, 2024 11:13 AM

सरायकेला : सरायकेला खरसावां जिला अंतर्गत चांडिल मुरी रेल खंड के इचाडीह पुराना रेलवे फाटक के सामने बुधवार देर रात ट्रेन से कटकर एक हाथी की दर्दनाक मौत हो गयी. जिससे रेलवे का एक पोल भी बैंड हो गया. इस कारण सुबह सात बजे तक दोनों तरफ से ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा. सूचना मिलते ही गुरुवार की सुबह चांडिल वन विभाग के कर्मी, तिरुलडीह थाना व रेलवे की पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंची. समाचार लिखे जाने तक रेलवे की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त पोल की मरम्मती का कार्य शुरू कर दिया था.

गुरुवार सुबह ग्रामीणों को हुई घटना की जानकारी

जानकारी के मुताबिक हाथी की मौत हटिया-रांची ट्रेन की चपेट में आने से हुई है. सुबह जब ग्रामीणों को घटना की जानकारी मिली तो आसपास के लोग घटनास्थल पर जमा हो गये और मृत हाथी की पूजा अर्चना में जुट गये. रेलवे की टीम और आरपीएफ को जब हादसे की सूचना मिली तो मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. इसके बाद क्षतिग्रस्त हुए पोल की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया.

चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के गांवों में हाथियों ने दी है दस्तक

ज्ञात हो कि चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के चांडिल, नीमडीह, कुकडु व ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जंगली हाथियों के झुंड ने बीते सप्ताह दस्तक दी है. हाथियों का झुंड चांडिल डैम के किनारे दिन भर विचरन करने के बाद शाम ढलते ही गांव में घुस कर अपने आहार की तलाश में जुट जाते हैं और किसानों के खेत में लगे धान व सब्जी की फसल को चट कर जाते हैं. ऐसा अंदेशा व्यक्त किया जा रहा है कि इन हाथियों के झुंड से बिछड़ने के बाद एक हाथी रेलवे ट्रैक के समीप आ गया होगा. इसके बाद ट्रेन की चपेट में आकर उसकी मौत हो गयी.

Also Read: सरायकेला में सड़क हादसे की दो अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की हुई मौत

Next Article

Exit mobile version