Seraikela News : हाथियों ने छह परिवार के चापाकल, दीवार, खिड़की को तोड़ा, फसल रौंदी

हाथियों के झुंड के उत्पात से परेशान हैं चांडिल अनुमंडल के ग्रामीण, बंगाल से पहुंची टीम को हाथियों को दलमा में खदेड़ने में सफलता नहीं मिली

By Prabhat Khabar News Desk | November 8, 2024 11:49 PM

चांडिल/ चौका. नीमडीह थाना क्षेत्र के बाना गांव से सटे जंगल से हाथियों के झुंड को दलमा जंगल में खदेड़ने के लिए बांकुड़ा (पश्चिम बंगाल) की टीम पहुंची. गुरुवार की रात हाथियों के झुंड को बाना से पितकी गांव तक लाया गया. इसके बाद हाथियों का झुंड अलग-अलग बंट गया. इस कारण हाथियों को भगाने में वन विभाग की टीम असफल रही. शुक्रवार की सुबह हाथियों का झुंड पितकी से वापस बाना जंगल की ओर चला गया.

इधर, ईचागढ़ प्रखंड के बोड़ा गांव में बुधवार की रात जंगली हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया. हाथियों ने विभूति कुम्हार, प्रह्लाद कुम्हार, राजू कुम्हार, रोहिदास मुंडा, कैलाश कुम्हार और बुद्धशेन कुम्हार के घर का चापाकल, दीवार, दरवाजा और खिड़की को तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया. वहीं, मितन कुम्हार और कालो सिंह मुंडा के खेत में लगे धान, लौकी और टमाटर की फसल को रौंदकर बर्बाद कर दिया है.

वन विभाग के खिलाफ ग्रामीणों में आक्रोश

जंगली हाथियों का लगातार क्षेत्र में उत्पात मचाने से लोग आक्रोशित हैं. ग्रामीणों ने बताया कि हाथियों को भगाने के लिए गांव में अभी तक मशाल, टॉर्च और पटाखे भी नहीं दिया गया है. वहीं, ग्रामीणों ने कहा कि तत्काल हाथी समस्या का समाधान करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version