कार्यपालक दंडाधिकारी ने की मनरेगा कार्यों की जांच
डीसी ए दोड्डे के निर्देश पर सरायकेला के कार्यपालक दंडाधिकारी सह खरसावां प्रखंड वरीय प्रभारी गणेश महतो ने मनरेगा के तहत खरसावां प्रखंड के हरिभंजा पंचायत में संचालित 19 योजनाओं का स्थल निरीक्षण किया.
खरसावां : डीसी ए दोड्डे के निर्देश पर सरायकेला के कार्यपालक दंडाधिकारी सह खरसावां प्रखंड वरीय प्रभारी गणेश महतो ने मनरेगा के तहत खरसावां प्रखंड के हरिभंजा पंचायत में संचालित 19 योजनाओं का स्थल निरीक्षण किया.
जांच में मस्टर रोल के विरूद्व मजदूरों का भौतिक सत्यापन करते हुए जॉब कार्ड की जांच की गयी. साथ ही कितने प्रवासी मजदूरों को जॉब कार्ड उपलब्ध कराया गया एवं कितने प्रवासी मजदूरों को काम दिया गया, इसकी भी जानकारी ली गयी. उन्होंने आम बागवानी योजना में शीघ्र घेराबंदी कार्य पूर्ण करने के संबंध में मेट/रोजगार सेवक को आवश्यक दिशा निर्देश दिया.
साथ ही तालाब व डोभा की चल रही योजनाओं को मॉनसून से पूर्व पूर्ण करने के लिए पंचायत सेवक एवं रोजगार सेवक को निर्देश दिया. कार्यपालक दंडाधिकारी ने तीन सिंचाई नाला, पांच तालाब, तीन डोभा, एक मेढ़बंदी, एक टीबीसी व तीन आम बागवानी की योजनाओं का स्थल निरीक्षण किया.
इस दौरान मुख्य रूप से मनरेगा के प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी रानो बास्के, प्रभारी पंचायत सचिव सह बीएओ परशुराम महतो, रोजगार सेवक देवव्रत सिंह, लेखा सहायक बबलू उपस्थित थे.