सरायकेला : सरायकेला (माहलीमुरुप) के जगन्नाथपुर रंगाटांड मैदान में क्षेत्रीय गौड़ समाज की ओर से श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का आयोजन किया गया है. इस वर्ष यहां मेला का आयोजन नहीं किया गया है. मंगलवार को देर रात से पूजा अर्चना की जा रही है. समाज के लोग सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर पूजा के लिए पहुंच रहे है. मंगलवार को देर रात भगवान श्रीकृष्ण की जन्म के पश्चात गौड़ समाज के लोगों ने अपने इष्टदेव की आरती उतारी तथा पूजा अर्चना की.
मौके पर भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं से संबंधित कई प्रतिमायें स्थापित की गयी है. बड़ी संख्या में गौड़ समाज के लोगों ने व्रत रख कर भगवान श्रीकृष्ण की पूजा अर्चना की. मान्यता है कि जन्माष्टमी के मौके पर व्रत रखने से न सिर्फ भगवान कृष्ण का आशिष प्राप्त होता है, बल्कि व्रतियों की हर मनोकामना पूर्ण होती है. इस कारण से लोग प्रभु श्री कृष्ण के सानिध्य पाने के लिए उक्त व्रत को रखते है.
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर पूरा क्षेत्र में भक्तिमय नजर आया. इस वर्ष कोविड-19 के कारण भले ही किसी तरह के अनुष्ठान का आयोजन नहीं किया गया, परंतु मंदिरों में पहुंचे श्रद्धालुओं के साथ बच्चे भी भगवान श्रीकृष्ण की तरह पहनावे में नजर आये. कई बच्चों ने भगवान श्रीकृष्ण की तरह साज सज्जा व बांसुरी बजाने की मुद्रा में देखे गये. श्रीकृष्ण की साज सज्जा वाली फोटो भी सोशल मीड़िया पर खूब पोष्ट किये गये.
posted by : sameer oraon