चांडिल : बेटे ने लोहे के पाइप से मारकर की पिता की हत्या
देर से घर आने पर पिता ने फटकार लगायी, तो झगड़ने लगा, पुलिस ने शव को बरामद कर, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है
चांडिल.
चांडिल थाना क्षेत्र के हुमीद गांव में आपसी विवाद में बेटा ने लोहे के पाइप से मारकर पिता की हत्या कर दी. घटना गुरुवार दोपहर करीब 3 बजे की है. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने महेश लोहार (55) के शव को बरामद किया. उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने आरोपी बेटे लाल बाबू लोहार (18 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं मामले की छानबीन कर रही है. थाना प्रभारी वरुण यादव ने कहा कि बाप-बेटे में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. उसी दौरान बात इतनी बढ़ गयी कि बेटे ने लोहे के पाइप से मारकर पिता की हत्या कर दी. जानकारी के अनुसार, महेश राम लोहार अपने बेटा लालबाबू लोहार को दोपहर में देर से घर आने पर फटकार लगायी थी. इसे लेकर बाप-बेटा में विवाद हो गया. दोनों में गाली-गलौज होने लगी. लालबाबू लोहार ने अपने पिता महेश राम लोहार के सिर पर लोहे के पाइप से वार कर दिया. उसकी मौत हो गयी.डांगो गांव के कुएं से महिला का शव बरामद
कुचाई थाना क्षेत्र के डांगो गांव स्थित एक पुराने कुआं से गुरुवार को पुलिस ने एक महिला का शव बरामद किया है. शव की पहचान नहीं हो सकी है. जानकारी के अनुसार, खेत में स्थित पुराने से कुआं बदबू आ रही थी. इसके बाद गांव के लोगों ने कुआं के पास जाकर, तो देखा तो एक लाश दिखी. इसके पश्चात ग्रामीणों ने मामले की जानकारी कुचाई पुलिस को दी. जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी यशवंत कुमार डांगों पहुंचे. शव को कुआं से बाहर निकाला. ग्रामीणों ने पहचान कराने का प्रयास किया, परंतु शव की पहचान नहीं हो पायी है. शव का सरायकेला में पोस्टमार्टम कराकर शीतगृह में रखा गया है. थाना प्रभारी यशवंत कुमार ने बताया कि शव की पहचान का प्रयास किया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है