Seraikela News : ड्यूटी खत्म कर घर जा रही महिला सिपाही को कार ने मारी टक्कर, रेफर
सरायकेला-कांड्रा मार्ग पर साहेबगंज पुलिस लाइन के समीप कार ने टक्कर मार दी.
सरायकेला.सरायकेला-कांड्रा मार्ग पर साहेबगंज पुलिस लाइन के समीप कार ने महिला सिपाही मोनिका गुड़िया (34) को टक्कर मार दी. घटना को अंजाम देने के बाद चालक कार लेकर फरार हो गया. घटना के बाद घायल महिला को सरायकेला सदर अस्पताल लाया गया, जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद एमजीएम रेफर कर दिया. घटना शुक्रवार की शाम करीब 6.30 बजे की है. मिली जानकारी के अनुसार, मोनिका गुड़िया एसपी कार्यालय में सिपाही के रूप में प्रतिनियुक्त हैं. वह साहेबगंज में किराये के मकान में रहती हैं. शुक्रवार की शाम ड्यूटी खत्म कर घर जा रही थीं. इसी दौरान कार ने महिला को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया. घटना में महिला के सिर में अंदरूनी चोट आयी है.
बाइक व स्कूटी में भिड़ंत, युवक गंभीर
सरायकेला. सरायकेला-कांड्रा मार्ग पर वन चेतना भवन के समीप बाइक व स्कूटी की आमने-सामने भिड़ंत हो गयी, जिसमें बाइक सवार ज्योति तियु (45) गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं स्कूटी सवार को कोई चोट नहीं आयी है. घटना के बाद स्थानीय लोगों की सहायता से घायल को एंबुलेंस के माध्यम से सरायकेला सदर अस्पताल लाया गया. घटना शुक्रवार की दोपहर करीब 3 बजे की है. मिली जानकारी के अनुसार, ज्योति तियु गम्हरिया प्रखंड के बड़ाकांकड़ा गांव का निवासी है. वह गम्हरिया के एक कंपनी में कार्यरत है. शुक्रवार की दोपहर ज्योति तियु कंपनी से अपनी ड्यूटी खत्म कर गांव लौट रही थी. इसी दौरान सरायकेला थाना के वन चेतना भवन के समीप कांड्रा की ओर जा रही स्कूटी से बाइक की टक्कर हो गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है