चांडिल. नीमडीह थाना के लावा निवासी आनंद महतो के अपहरण मामले पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर सरायकेला जेल भेज दिया. थाना प्रभारी तंजील खान ने बताया कि शनिवार की शाम आनंद महतो (30) को एक बोलेरो में पांच लोग मिलकर अपहरण कर ले जा रहे थे. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए रामनगर के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के पास चालक समेत पांच लोगों को दबाेच लिया. पांचों आरोपी आनंद के साथ गाड़ी में मारपीट कर रहे थे. पकड़े गये आरोपियों में भुइयांडीह गांव निवासी सुभाष लायक (29), रावण मुखी उर्फ सुभाष मुखी (50), काटिया गांव निवासी बादल महतो (62) सुकुमार महतो (24), सत्यवान महतो (45) शामिल हैं. बादल महतो, सुकुमार महतो व सत्यवान महतो तीनों मूल रूप से लावा गांव के रहने वाले हैं. विस्थापित होने के कारण वर्तमान में चांडिल के काटिया गांव में घर बनाकर सभी रह रहे हैं.
अपहरण के बाद हत्या कर जंगल में फेंकने की थी योजना
थाना प्रभारी ने बताया कि आनंद महतो का अपहरण के बाद हत्या कर जंगल में फेंकने की योजना थी. पांचो अपहरणकर्ताओं से कारण पूछने पर बताया कि प्रेम-प्रसंग का मामला था. छापेमारी दल में विनोद टुडू, बेनार्ड आइंद आदि शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है