Seraikela News : भुरकुंडा बना विजेता, 17 हजार नकद मिला
कुचाई के कीताकुटी में फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
खरसावा.कुचाई प्रखंड की छोटासेगोइ पंचायत के कीताकुटी में केएफसी क्लब की ओर से शनिवार को 20 टीमों के बीच फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का फाइनल मैच गांडुदिरी फुटबॉल क्लब को हराकर साईं बाबा एफसी भुरकुंडा की टीम विजेता बनी. प्रतियोगिता के समापन समारोह में विधायक दशरथ गागराई ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया. प्रतियोगिता के विजेता साईं बाबा एफसी भुरकुंडा की टीम को 17 हजार, उपविजेता गांडुदिरी फुटबॉल क्लब को 11 हजार, तीसरे बुरुनलिता एफसी को 5500 रुपये नकद देकर पुरस्कृत किया गया. वहीं, चौथे व पांचवें स्थान पर ब्लैक लेवल क्लब ढीपासाई व बेलबेड़ा एफसी को पांच-पांच हजार रुपये नकद के साथ पुरस्कृत किया गया.
खेल के क्षेत्र में करियर बना सकते हैं खिलाड़ी
विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि वे स्वयं भी एक खिलाड़ी रहे हैं. खेल की महत्ता को समझते हैं. इस कारण वे व्यक्तिगत स्तर पर खेल के विकास के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि खिलाड़ी खेल के क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं. कहा कि खेल व खिलाड़ियों का विकास राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है. राज्य सरकार की खेल नीति खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने में सहायक होगी. मौके पर धर्मेंद्र मुंडा, करम सिंह मुंडा, भरत सिंह मुंडा, राहुल सोय, अर्जुन कृष्णा, बलराम , उमाशंकर, रामकृष्ण, जारका, नरेश, रामरतन थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है