Saraikela News : नशा छोड़ शिक्षित बनें युवा, समाज आगे बढ़ेगा : सुखराम
चांडिल : भूमिज मुंडा समाज का वनभोज सह पारिवारिक मिलन समारोह आयोजित
चांडिल.चांडिल प्रखंड की आसनबनी पंचायत के राेहड़ाडीह दलमाबुरु पूजा स्थल पर भूमिज मुंडा समाज का 43वां वार्षिक वनभोज सह पारिवारिक मिलन समारोह आयोजित हुआ. इस दौरान भूमिज मुंडा समाज के लोगों ने पूजा-अर्चना कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. कार्यक्रम के दौरान अखिल भारतीय आदिवासी भूमि मुंडा कल्याण समिति के लोगों ने शिक्षा, रोजगार, भाषा संस्कृति के साथ-साथ शहीदों के इतिहास को बचाने को लेकर चर्चा की. भगवान बिरसा मुंडा के पोते सुखराम मुंडा ने कहा कि समाज को आगे ले जाने के लिए समाज के लोगों को पहले नशा छोड़ना होगा. उन्होंने कहा अपने बच्चों को नशा से दूर कर उच्च शिक्षा दिलाना होगा, तभी समाज का सर्वांगीण विकास होगा. समाज के बच्चों को हमारे शहीदों के इतिहास के बारे में बताना होगा, ताकि वे अपने पूर्वजों की राह पर चलें.
बच्चों और महिलाओं के बीच प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन
वहीं, कार्यक्रम के दौरान बच्चों व महिलाओं के बीच खेलकूद, पत्तल सिलाई आदि प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन किया गया. विजेताओं को समाज के लोगों ने पुरस्कृत किया. मौके पर अखिल भारतीय आदिवासी भूमिज मुंडा कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष मंगल सिंह मुंडा, प्रदेश सचिव साहेबराम सिंह मुंडा, जीपालाल सिंह मुंडा, गुरु चरण सिंह आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है