खरसावां. जमशेदपुर (टाटानगर) में आगामी 15 से 25 दिसंबर तक सीनियर नेशनल आर्चरी चैंपियनशिप का आयोजन होगा. इसके लिए झारखंड टीम की घोषणा हो गयी है. टीम में सरायकेला-खरसावां जिले के चार तीरंदाज हैं. रिकर्व राउंड में गुरुचरण बेसरा और इंडियन राउंड में लौखन बोदरा, माधव बिरुवा व सुमन गोप का चयन किया गया है. विगत दो दिसंबर को रांची के होटवार में चयन शिविर में शूटिंग के दौरान प्राप्त अंकों के आधार पर चयन किया गया. यह जानकारी सरायकेला-खरसावां तीरंदाजी संघ के सचिव सुमंत मोहंती ने दी.
सेना के लिए तीरंदाजी करते हैं पिंड्राबेड़ा के गुरुचरण बेसरा
तीरंदाज गुरुचरण बेसरा कांड्रा के पिंड्राबेड़ा निवासी हैं. वह फिलहाल सेना के लिये तीरंदाजी करते हैं. वह जिला तीरंदाजी संघ से तीरंदाजी कर चुके हैं.अच्छे फॉर्म में हैं तीरंदाज लौखन, माधव व सुमन
खरसावां के सेलायडीह गांव के लौखन बोदरा व मांदरुसाई गांव की सुमन गोप जिला तीरंदाजी संघ के तीरंदाज हैं. लौखन बौदरा व सुमन गोप खरसावां के दामादिरी मैदान में तीरंदाजी का अभ्यास करते हैं. तीरंदाज माधव बिरुवा दुगनी स्थित तीरंदाजी प्रशिक्षण केंद्र का तीरंदाज है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है