15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन विवाद में गम्हरिया के युवक की हत्या

गम्हरिया के एक युवक की जमीन विवाद में रिश्तेदारों ने टांगी से मार कर हत्या कर दी. पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. मृतक लालू प्रधान एक कंपनी में मालवाहक ऑटो चलाता था.

गम्हरिया/सरायकेला. गम्हरिया थाना अंतर्गत झारगोविंदपुर में रविवार की रात जमीन विवाद में इसी गांव के शिवनाथ प्रधान उर्फ लालू प्रधान (25) की टांगी से वार कर हत्या कर दी गयी. मृतक गम्हरिया के एक कंपनी में मालवाहक ऑटो चलाता था. परिजनों ने हत्या का आरोप अपने ही रिश्तेदारों पर लगाया है. वहीं घटना के बाद से ही आरोपी रिश्तेदार फरार हो गये हैं. गम्हरिया पुलिस ने घर से कुछ दूरी पर घटनास्थल से शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही आरोपी परिवार के कुछ सदस्यों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

एक सप्ताह पहले शुरू हुआ था जमीन विवाद:

मृतक की मां ने बताया कि एक सप्ताह पहले से ही बगल के रिश्तेदारों के साथ जमीन विवाद शुरू हुआ था. इसे लेकर रोज किचकिच चल रही थी. रविवार की रात काफी देर तक वह घर नहीं लौटा. इसी बीच किसी ने लालू के साथ दुर्गा मंदिर के पास कुछ लोगों द्वारा मारपीट किये जाने की सूचना दी. जब तक परिजन वहां पहुंचे तबतक उसकी हत्या कर आरोपी फरार हो गये थे.

नवंबर में होनी थी शादी:

मृतक लालू तीन भाई दो बहनों में मंझला व अविवाहित था. उसकी शादी की बात चल रही थी. नवंबर में शादी होने वाली थी. बड़ा भाई लक्खीकांत प्रधान छह साल पहले छत से गिरकर अपाहिज होकर बिस्तर पर पड़ा है.

मछली बनाकर इंतजार कर रही थी मां:

मृतक की मां ने बताया कि लालू मालवाहक ऑटो चलाता था. ऑटो कंपनी में रखकर बाइक से आना-जाना करता था. रोज की तरह वह रविवार की सुबह करीब दस बजे ड्यूटी के लिए निकला था. उस वक्त उसकी मां मछली बना रही थी. लालू दोपहर तक लौट आने की बात कहकर निकला था. इसके बाद रात करीब 11 बजे परिजनों को उसके साथ मारपीट होने की सूचना मिली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें