Kharsawan News : खरसावां-कुचाई में विघ्नहर्ता गणपति की पूजा कर विद्यार्थियों ने दी पुष्पांजलि
गणेश चतुर्थी पर खरसावां, कुचाई के गली-मोहल्लों में प्रभु सिद्धि-विनायक की पूजा की गयी.
संवाददाता, खरसावां
खरसावां-कुचाई के बाजार क्षेत्र से लेकर गांव-कस्बों में श्रद्धालु विघ्नहर्ता गणपति की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की. बड़ी संख्या में बच्चों ने गणेश पंडाल में पहुंच कर पुष्पांजलि अर्पित की. आरती भी उतारी. गणेश चतुर्थी पर खरसावां, कुचाई के गली-मोहल्लों में प्रभु सिद्धि-विनायक की पूजा की गयी. खरसावां-कुचाई में 300 से अधिक स्थानों पर भगवान गणेश की पूजा की जा रही है. सोमवार को गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया जायेगा. पंडालों में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जा रहा है. लाउडस्पीकर के जरिये भगवान गणेश की महिमा पर आधारित गीत बजाये जा रहे हैं. पंडालों में आकर्षक विद्युत सज्जा की गयी है.बच्चों ने स्टेल में लिखकर विद्या का शुभारंभ किया
गणेश पूजा पर छोटे बच्चों ने स्टेल पर लिखकर विद्या का शुभारंभ किया. इसे स्थानीय भाषा में ””””””””खड़ी छुंआ”””””””” कहा जाता है. इसमें दो-तीन साल के बच्चे से लेकर मां सरस्वती के पास पूजा कराने के बाद विधिवत रूप से लिखने-पढ़ने की शुरुआत की जाती है. गणेश चतुर्थी व बसंत पंचमी के दिन विद्या का आरम्भ या अक्षर अभ्यास के लिये काफी शुभ माना जाता है, इसलिए माता-पिता इस दिन अपने बच्चों का विद्या आरम्भ कराते हैं. मौके पर प्रभु गणेश के साथ माता सरस्वती की आराधना व पूजा कर बच्चों ने स्टेल व चॉक ने लिखना शुरू किया. साथ ही विद्यार्थी उपवास रखकर भगवान गणेश की पूजा के साथ आरती उतारी. इसके बाद पुष्पांजलि अर्पित कर प्रसाद सेवन किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है