Seraikela News : जीत स्पोर्टिंग पोड़ाडीह को हराकर गरीना एफसी चैंपियन
कुचाई बीजार में फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित, विधायक ने किया पुरस्कृत
खरसावां. कुचाई के बीजार फुटबॉल मैदान में एमएससी टाइगर क्लब के तत्वावधान में तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित हुई. पुरुष वर्ग में 48 टीमों के बीच खिताबी जंग हुई. फाइनल में जीत स्पोर्टिंग पोड़ाडीह को 1-0 से पराजित कर गरीना एफसी की टीम चैंपियन बनी. स्थानीय विधायक दशरथ गागराई ने विजेता गरीना एफसी को 30 हजार नकद व उप विजेता जीत स्पोर्टिंग पोड़ाडीह को 20 हजार रुपये, तीसरे स्थान पर रहे प्रेम नगर जोजोहातु व चौथे स्थान पर रहे सरंग एफसी को 15-15 हजार रुपये, पांचवें स्थान पर रहे जय मां मनसा क्लब, छठे स्थान पर रहे किंदपानी एफसी, सातवें स्थान पर रहे बम बम बलिराज व आठवें स्थान पर रहे जूनियर एफसी डुमरडीह को 7-7 हजार रुपये देकर पुरस्कृत किया.
महिला वर्ग में जय मां केरा क्लब-ए ग्रुप विजेता
महिला वर्ग में आठ टीमों के बीच प्रतियोगिता हुई. फाइनल मैच में जय मां केरा-बी ग्रुप की टीम को हराकर जय मां केरा क्लब-ए ग्रुप की टीम विजेता बनी. विधायक दशरथ गागराई की पत्नी समाजसेवी बासंती गागराई ने विजेता टीम को 14 हजार व उप विजेता को नौ हजार नकद देकर सम्मानित किया गया. वहीं, बेस्ट खिलाड़ी, मैन ऑफ द मैच व बेस्ट गोलकीपर का पुरस्कार दिया.खेल व खिलाड़ियों का विकास पर सरकार का फोकस : गागराई
विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि खिलाड़ी खेल में अपना करियर बना सकते हैं. राज्य सरकार भी खेल को बढ़ावा दे रही है. इस दौरान भरत सिंह मुंडा, धमेन्द्र सिंह मुडा, मुखिया करम सिंह मुंडा, मुखिया मंगल सिंह मुंडा, राहुल सोय, घनश्याम सोय, कालिया जामुदा आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है