saraikela news : कुरीतियों व अंधविश्वास के उन्मूलन का दिया संदेश

सीनी : शिव मंदिर में गायत्री ट्रस्ट की ओर से दीप यज्ञ का आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | February 9, 2025 12:19 AM
an image

खरसावां.सीनी में अखिल विश्व गायत्री परिवार की ओर से शनिवार को श्रद्धालुओं ने ज्योति कलश रथयात्रा निकाली. श्रद्धालुओं ने वेदमाता गायत्री की पूजा कर आरती उतारी. ज्योति कलश रथयात्रा के दौरान लोगों को संस्कारों का अभिवर्धन, संस्कृति की प्रतिष्ठापना, व्यसन मुक्त समाज का निर्माण, कुरीतियों एवं अंधविश्वास का उन्मूलन, जनसाधारण में सकारात्मकता का संवर्धन, मनुष्य में देवत्य का उदय एवं धरती पर स्वर्ग का अवतरण, समाज में नैतिक मूल्यों की प्रतिष्ठापना का संदेश दिया जा रहा है. इसके बाद मंदिर परिसर में दीप महायज्ञ का आयोजन किया गया. यज्ञ में दीयों को जलाकर पूरे मंदिर परिसर को जगमग कर दिया गया. गायत्री परिवार ट्रस्ट जिला समन्वय समिति के शंभुनाथ अग्रवाल ने बताया कि अखिल विश्व गायत्री परिवार के संस्थापक संरक्षक व अभिभावक वेद मूर्ति तपनीश पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य के मनुष्य में देवत्व का उदय एवं धरती पर स्वर्ग के अवतरण के संकल्प को साकार करने के लिए यह कार्यक्रम 108 देशों में चलाया जा रहा है.

सरायेकला में दीप यज्ञ आज

9 फरवरी को सरायकेला नगर में अपराह्न तीन बजे से श्री जगन्नाथ महाप्रभु मौसीबाड़ी से श्री ज्योति कलश रथयात्रा की शोभायात्रा निकाली जायेगी. श्री ज्योति कलश रथ यात्रा नगर भ्रमण करते हुए शाम 5.30 बजे दुर्गा पूजा मैदान राजाबाड़ी पहुंचेगी. इस स्थल पर शांतिकुंज के प्रतिनिधि की ओर से विराट दीप यज्ञ का आयोजन होगा. समिति ने श्रद्धालुओं से अपने घर से घी के पांच दीपक और बाती के साथ थाली में सजा कर पहुंचने की अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version