सरायकेला. सरायकेला थाना क्षेत्र के शासन गांव में खरकई नदी किनारे बीते 27 नवंबर को बरामद युवती के शव की शिनाख्त हो गयी है. वह आरआइटी थाना क्षेत्र के सीतारामपुर डैम के समीप बस्ती मीरुडीह की रहने वाली थी. वह बुधवार की शाम शौच की बात कहकर घर से निकली थी. पुलिस द्वारा गठित एसआइटी ने सोशल मीडिया के माध्यम से पहचान की. परिजन युवती की तलाश कर रहे थे. उसका मोबाइल बंद था. सोशल मीडिया में फोटो देख परिजनों ने पहचान की. सरायकेला थाना पहुंचकर शव अपने साथ ले गये. पुलिस अपराधियों की पहचान करने में जुट गयी है.
मोबाइल डिटेल्स को खंगाल रही पुलिस
युवती की हत्या के चार दिन बाद भी पुलिस खाली हाथ है. उसके मोबाइल डिटेल्स को खंगाला जा रहा है. बुधवार की रात युवती की खरकई नदी किनारे सीमेंट के पोल से मारकर हत्या कर दी गयी थी. पुलिस ने घटनास्थल से शराब की बोतल, शक्तिवर्धक व गर्भ निरोधक दवा के रैपर बरामद किये थे.–कोट–
युवती की पहचान हुई है. जल्द हत्या की गुत्थी सुलझा लेंगे. आरोपी को गिरफ्तार कर लेंगे.– सतीश कुमार वर्णवाल थाना प्रभारी सरायकेला
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है