Saraikela Kharsawan news: तीन माह के अंतराल में गाय को कृमि की दवा खिलायें
खरसावां में गौ पालकों का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया. शिविर में मवेशियों से संबंधित कई जानकारियां दी गयी.
Saraikela Kharsawan news: खरसावां पंचायत भवन में गौ पालन को लेकर खरसावां पंचायत भवन में गौ पालकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ. इसमें जिला गव्य विकास पदाधिकारी चंदन गोविंद देव, मुखिया सुनिता तापे उपस्थित थे. किसानों को गौ पालन व पशु पालन की जानकारी दी गयी. गाय के देखभाल, दुग्ध उत्पादन में बढ़ोतरी करने व बीमारियों की रोकथाम की जानकारी दी गयी. विभाग की ओर से चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी देते हुए लोगों से लाभ उठाने को कहा गया.
ढाई लीटर दूध वाली गाय को कम से कम एक किलो दाना खिलायें:
जिला गव्य विकास पदाधिकारी चंदन गोविंद देव ने कहा कि गाय से 12 घंटे के अंतराल में दूध निकालें, तभी दूध उत्पादन में बढ़ोतरी होगी. ढाई लीटर दूध देने वाली गाय को कम से कम एक किलो का दाना खिलाने को कहा गया. बीमारी से बचाव के लिए गाय को साफ पानी पिलाने, उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए हरी घास का चारा खिलाने, खुले जगह पर गाय का रखरखाव करने को कहा गया. हरेक तीन माह में गाय को कृमि का दवा खिलाने की सलाह दी गयी. किसी भी तरह की बीमारी होने पर स्थानीय पशु चिकित्सालय से संपर्क करने को कहा गया. इस दौरान सौहेल अंसारी, मंजु कुम्हार समेत 100 अधिक गौ पालक मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है