Seraikela News : आदिम जनजाति के विकास पर काम कर रही सरकार : बीडीओ

आदिम जनजाति बहुल जोड़ासारजोम गांव में विशेष ग्रामसभा आयोजित

By Prabhat Khabar News Desk | January 3, 2025 12:05 AM
an image

खरसावां. कुचाई में आदिम जनजाति बहुल अरुवां पंचायत के जोड़ासारजोम गांव में गुरुवार को विशेष ग्रामसभा आयोजित हुई. यहां मुख्य रूप से सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी. योजना का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया गया. ग्रामसभा में 20 स्टॉल लगाकर आदिम जनजाति बिरहोर परिवारों को सरकार के सभी विभागों से संचालित लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देना है. विभिन्न विभागों से आदिम जनजाति बिरहोर परिवारों में कम्बल, जॉब कार्ड, आयुष्मान कार्ड योजना, मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, वृद्धावस्था पेंशन योजना, विकलांग पेंशन योजना, आधार कार्ड, अबुआ आवास योजना, स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली, श्रम विभाग, आपूर्ति विभाग, पशुपालन विभाग, कृषि विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, पंचायती राज, जेएसएलपीएस की ओर से स्टॉल लगाये गये थे. मौके पर बीडीओ साधु चरण देवगम ने कहा कि आदिम जनजातियों के उत्थान के लिये सरकार विशेष कार्य योजना बनाकर कार्य कर रही है. आदिम जनजाति समाज के लोगों को सरकार के योजनाओं से शत प्रतिशत आच्छादित करना है. इस दौरान सीओ सुषमा सोरेन, उप प्रमुख सुखदेव सरदार, मुखिया सरस्वती मिंज, बीपीएम रमेश द्विवेदी, सहायक अभियंता गणेश कुमार महतो, कॉर्डिनेटर पंकज कुमार, बीणा बांकिरा, कनिया अभियंता सुमित कवि, कनिया अभियंता पियूष कुमार, पशु चिकित्सक डॉ मोनिका माझी, बीटीएम राजेश कुमार, कल्याण पदाधिकारी दीपनाथ मार्डी समेत कृषि, शिक्षा, बैक प्रबंधक, विद्युत विभाग के पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version