सरायकेला. सरायकेला गैरेज चौक से बिरसा चौक के बीच हाटटांड़ी के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से साइकिल चालक लक्ष्मण गोप की मौत हो गयी. वह चाईबासा का रहने वाला था. सरायकेला के कुदरसाही में परिवार के साथ रह कर चालक का काम करता था. घटना बुधवार देर रात्रि की है. जानकारी के अनुसार, लक्ष्मण बुधवार को अपने मालिक के घर में गाड़ी रखकर साइकिल से अपने घर कुदरसाही जा रहा था. हाटटांड़ी के समीप ओवरटेक करने के चक्कर में एक वाहन ने पीछे से ठोकर मार दी. इससे लक्ष्मण की मौत हो गयी. घटना के पश्चात स्थानीय लोगों ने सरायकेला सदर अस्पताल लाया. यहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पर परिजन सरायकेला सदर अस्पताल पहुंचे. सरायकेला पुलिस ने शव को गुरुवार को पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया. बताया जाता है कि मृतक घर का अकेला कमाउ सदस्य था. परिवार में एक बेटा, पत्नी सहित अन्य सदस्य हैं. इसके मौत से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है