सरायकेला सदर अस्पताल : अप्रैल में लू के 52 मरीजों का हुआ इलाज
जिले में लगातार पारे का मिजाज बदलते हुए 42 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच चुका है. आसमान से आग बरस रही है.इससे अप्रैल में 52 व मई के तीन दिनों में लू के 10 मरीज का सदर अस्पताल में इलाज हुआ.
सरायकेला:मई के पहले सप्ताह में भी गर्मी का कहर जारी है. यहां सुबह के साथ ही जहां गर्म हवा चल रही है, वहीं दोपहर होते-होते लू से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. जानकारी के अनुसार, अप्रैल में लू के 52, तो मई माह के तीन दिनों में दस मरीज सदर अस्पताल में भर्ती हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है. सरायकेला में शुक्रवार को तापमान 42 डिग्री के आसपास था. वर्तमान में गर्मी से सुबह के 9 बजते ही सड़कें सुनसान हो जा रही हैं. गर्मी से बचने को लोग शीतल पेय का सहारा ले रहे हैं. मालूम हो कि सदर अस्पताल में आये दिन गर्मी व लू के शिकार मरीज ओपीडी में पहुंच रहे हैं. जहां हल्के-फुल्के लक्षण वाले मरीजों को दवा देकर घर भेज दिया जा रहा है. जबकि गंभीर रूप से पीड़ित मरीजों को चिकित्सकों द्वारा सदर अस्पताल में भर्ती कर उनका उपचार किया जा रहा है.
मंगलवार से गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद
इधर, मौसम विभाग की मानें तो अगले तीन दिनों तक गर्मी से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है. मंगलवार से मौसम के तापमान में गिरावट आने से थोड़ी राहत मिलने की संभावना जताई गयी है. इस दौरान क्षेत्र अंतर्गत हल्की बारिश होने की भी उम्मीद है.
अगले आठ दिनों के तापमान का अनुमान
दिन न्यूनतम अधिकतमशनिवार 24 डिग्री 42 डिग्री
रविवार 26 डिग्री 43 डिग्रीसोमवार 27 डिग्री 42 डिग्रीमंगलवार 26 डिग्री 37 डिग्रीबुधवार 25 डिग्री 34 डिग्री
गुरुवार 24 डिग्री 34 डिग्रीशुक्रवार 25 डिग्री 34 डिग्रीडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है