Hemant Soren Gift: 10 सितंबर को सीएम हेमंत सोरेन का चांडिल दौरा, करोड़ों की परिसंपत्तियों का करेंगे वितरण

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 10 सितंबर को सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल प्रखंड़ आएंगे. इस दौरान हेमंत आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल होंगे. यह कार्यक्रम काजू मैदान डोबो में आयोजित होगा.

By Kunal Kishore | September 6, 2024 8:56 PM
an image

Hemant Soren Gift, हिमांशु गोप : सरायकेला-खरसावां जिला के चांडिल प्रखंड अंतर्गत काजू मैदान डोबो में 10 सितंबर को होने वाली आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शामिल होंगे. काजू मैदान में आपकी-योजना, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम अंतर्गत चयनित लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों तथा स्वीकृति पत्र वितरण करेंगे.

पुलिस-प्रशासन तैयारी में जुटे

सीएम हेमंत के कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार को कोल्हान के प्रमंडलीय आयुक्त हरि कुमार केसरी, कोल्हान डीआईजी मनोज रतन चौथे, सरायकेला-खरसावां के उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला, पश्चिमी सिंहभूम उपायुक्त कुलदीप चौधरी, उप विकास आयुक्त पूर्वी सिंहभूम के मनीष कुमार एवं वरीय पुलिस अधीक्षक पश्चिमी सिंहभूम, पुलिस अधीक्षक सरायकेला खरसावां मुकेश कुमार लूणायत के द्वारा कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया गया.

अधिकारियों ने दिए ये निर्देश

मौके पर कार्यक्रम स्थल की साफ सफाई, अस्थाई हेलीपैड, वाहन पार्किंग तथा यातायात परिचालन, कार्यक्रम स्थल तक आवागमन की अलग-अलग व्यवस्था आदि के संबंध में बिंदुवार चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इस दौरान कोल्हान के प्रमंडलीय आयुक्त हरि कुमार केशरी नें कहा कि कार्यक्रम को लेकर सभी संबंधित पदाधिकारी अपने स्तर से तैयारी पूर्ण कर लें. निरीक्षण के दौरान विधि व्यवस्था सुनिश्चित करने, सम्मानित जनप्रतिनिधियों व लाभुकों के बैठने की व्यवस्था, पेयजलापूर्ति, चलंत शौचालय, मेडिकल टीम, अग्निशमन दल तथा एंबुलेंस की उपलब्धता, आवश्यक जगहों पर बैरिकेडिंग, आवश्यक सिनेज के साथ-साथ अन्य व्यवस्थाओं को जल्द दुरुस्त करने की बात कही.

उपायुक्त ने किसी भी तरह की लापरवाही न करने के दिए निर्देश

इस दौरान सरायकेला खरसावां के उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला नें कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा और विधि व्यवस्था में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं हो, लोगो के आवागमन पर अधिक प्रभाव ना पड़े इसे लेकर हर स्तर पर पदाधिकारियों को समीक्षा करने का निर्देश दिया गया. साथ ही कार्यक्रम स्थल एवं साफ सफाई का कार्य यथाशीघ्र प्रारम्भ कर ससमय सभी तैयारियां पूर्ण करने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

Also Read: Hemant Soren Gift: सीएम हेमंत सोरेन की सौगात, करोड़ों की परिसंपत्तियों का किया वितरण, BJP पर बरसे मुख्यमंत्री

Exit mobile version