Hemant Soren Gift: सरायकेला-सीएम हेमंत सोरेन ने मंगलवार को झारखंड के पूर्वी सिंहभूम और पश्चिमी सिंहभूम जिले को 555 करोड़ रुपए से अधिक की सौगात दी. आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में उन्होंने 555 करोड़ 83 लाख 80 हजार रुपए की विभिन्न विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. 68899 लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी खरीद-फरोख्त कर सरकार को अस्थिर करने का प्रयास कर रही है. राज्य में वे ऐसी व्यवस्था बनाएंगे कि गरीबों को महाजनों से कर्ज लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी. आने वाले 5 वर्षों में राज्य सरकार प्रत्येक परिवार तक एक-एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता पहुंचाएगी. वे सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल प्रखंड के डोबो काजू बागान में आयोजित आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में बोल रहे थे.
पूर्वी सिंहभूम और पश्चिमी सिंहभूम में सौगातों की बारिश
पूर्वी सिंहभूम जिले में 30354.84 लाख रुपए का उद्घाटन और शिलान्यास किया, जबकि पश्चिमी सिंहभूम जिले में 25228.96 लाख रुपए का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इस अवसर पर इन दोनों जिलों के 84899 लाभुकों के बीच 472 करोड़ 16 लाख 83 हजार रुपए की परिसंपत्तियां बांटी गयीं. इसमें पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत 68899 लाभुकों के बीच 301 करोड़ 46 लाख 27 हजार रुपए एवं पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत 16000 लाख लाभुकों के बीच 170 करोड़ 70 लाख 56 हजार 1 सौ 68 रुपए की परिसंपत्तियों का वितरण किया गया.
सभी योग्य लाभुकों को पेंशन दे रही सरकार
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य सरकार के जिला एवं प्रखंडस्तरीय पदाधिकारी पंचायत-पंचायत, गांव-गांव, टोला-टोला में शिविर लगाकर सरकारी योजनाओं को आपके घर-आंगन तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं. वैसे सुदूर ग्रामीण क्षेत्र जहां रोड कनेक्टिविटी नहीं है, वहां भी विभिन्न माध्यमों से राज्य सरकार के पदाधिकारी आप तक पहुंच रहे हैं और आपको योजनाओं से आच्छादित कर रहे हैं. वर्ष 2019 से पहले राज्य के वृद्धजन, दिव्यांगजन, विधवा माता-बहने पेंशन को लेकर जिला एवं प्रखंड कार्यालयों एवं बिचौलियों का चक्कर काटते थे. पेंशन कार्ड तो बनता नहीं था, लेकिन दलाल इनसे पैसे जरूर वसूल कर लेते थे. सरकार राज्य में सर्वजन पेंशन योजना लागू कर सभी पात्र लोगों को सामाजिक सुरक्षा के तहत पेंशन उपलब्ध करा रही है. कोई एक भी पात्र व्यक्ति ढूंढने से नहीं मिलेगा जिसे पेंशन नहीं मिल रही है.
महाजन से कर्ज लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि आने वाले 5 वर्षों में राज्य सरकार प्रत्येक परिवार तक एक-एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि पहुंचाएगी. आज भी हमारे गांव के गरीब-गुरबा लोग बच्चों की पढ़ाई, बेटियों की शादी, खेती-बाड़ी एवं बीमारी के इलाज के लिए महाजनों से ऋण लेते हैं. एक ऐसी व्यवस्था खड़ा करेंगे जहां किसी भी जरूरतमंद परिवार या व्यक्ति को महाजन से कर्ज लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी. उनकी सरकार अपने दम पर राज्य के 20 लाख आवासविहीन परिवारों को अबुआ आवास के तहत पक्का मकान होने का सपना पूरा करेगी.
महिला सशक्तीकरण है प्राथमिकता
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार राज्य की महिला शक्ति को बढ़ावा देने का कार्य कर रही है. झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का लाभ राज्य की 50 लाख से अधिक महिलाओं को मिल रहा है. यह महत्वाकांक्षी योजना नारी सम्मान के लिए समर्पित है. राज्य में उनकी सरकार स्कूलों में अध्ययनरत बच्चियों के सर्वांगीण विकास के लिए सावित्रीबाई फुले समृद्धि योजना संचालित कर रही है. राज्य सरकार का प्रयास है कि बेटियों को सशक्त और मजबूत बनाया जाए. मुख्यमंत्री ने उपस्थित लोगों से अपील की कि वे अपनी बेटियों को उच्च शिक्षा जरूर दें ताकि आने वाली पीढ़ी शिक्षित और मजबूत बन सके. उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लाभुकों से संवाद भी किया.
मौके पर ये थे मौजूद
इस अवसर पर मंत्री सत्यानंद भोक्ता, मंत्री बन्ना गुप्ता, मंत्री दीपक बिरुआ, मंत्री रामदास सोरेन, सांसद जोबा मांझी, विधायक निरल पूर्ति, विधायक सुखराम उरांव, विधायक दशरथ गागराई, विधायक मंगल कालिंदी, विधायक संजीव सरदार, विधायक सविता महतो, अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हिदायतुल्लाह खान, गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष राजू गिरी, कोल्हान प्रमंडल के आयुक्त हरि कुमार केशरी, डीआईजी मनोज रतन चौथे के अलावा पूर्वी सिंहभूम एवं पश्चिमी सिंहभूम के उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक समेत प्रशासन के कई अधिकारी मौजूद रहे.
Also Read: Jharkhand News: सीएम हेमंत सोरेन बोले, किसानों की समृद्धि के लिए दो लाख तक का कृषि ऋण माफ
Also Read: Jharkhand News: शिवराज सिंह चौहान और हिमंता बिस्वा सरमा की चुनाव आयोग से शिकायत, कार्रवाई की मांग