‘कोल्हान में सिल्क उद्योग की बेहतरी के लिए उठाएं कदम’ झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन से MLA दशरथ गागराई ने किया आग्रह

Hemant Soren News: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन से खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने रांची में मुलाकात की. उन्होंने कोल्हान में सिल्क उद्योग की बेहतरी और शहीद स्मारक का विकास और 500 बेड के अस्पताल का निर्माण कार्य जल्द पूरा कराने का आग्रह किया.

By Guru Swarup Mishra | January 18, 2025 5:47 PM
an image

Hemant Soren News: खरसावां, शचिंद्र कुमार दाश-झारखंड के खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने रांची में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने सरायकेला-खरसावां के विभिन्न समस्याओं से उन्हें अवगत कराया. विधायक दशरथ गागराई ने खरसावां, कुचाई समेत कोल्हान क्षेत्र में सिल्क उद्योग की बेहतरी के लिए आवश्यक कदम उठाने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि तसर की खेती को बढ़ावा देकर किसानों के साथ महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ा जा सकता है. इसके साथ ही विकास के कई मुद्दों पर चर्चा की.

500 बेड के अस्पताल का निर्माण कार्य पूरा कराने की मांग

विधायक दशरथ गागराई ने खरसावां के आमदा में निर्माणाधीन 500 बेड के अस्पताल के शेष कार्य जल्द पूरा कराने के लिए आवंटन का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि इस अस्पताल के बन जाने से सरायकेला-खरसावां समेत पश्चिमी सिंहभूम जिले के लोगों को स्वास्थ्य के क्षेत्र में लाभ पहुंचेगा. विधायक ने खरसावां शहीद स्मारक को विश्व पटल पर एक अलग पहचान दिलाने के लिए आवश्यक कदम उठाने, नयी योजना लेने और शहीदों के सम्मान में निर्मित शहीद स्मारक का विकास करने की मांग की.

विधानसभा की आवास समिति के सभापति बने विधायक दशरथ गागराई

खरसावां विधायक दशरथ गागराई को झारखंड विधानसभा की आवास समिति का सभापति मनोनित किया गया है, जबकि विधायक समीर मोहंती, भूषण बाड़ा और प्रदीप प्रसाद को समिति का सदस्य मनोनित किया गया है. स्पीकर रवींद्र नाथ महतो ने वर्ष 2025-26 के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया है. उनके निर्देश पर झारखंड विधानसभा के प्रभारी सचिव माणिक लाल हेंब्रम ने अधिसूचना जारी की है. समिति का कार्यकाल अगले एक वर्ष या फिर समिति का पुनर्गठन होने तक रहेगा. खरसावां विधायक दशरथ गागराई को झारखंड विधानसभा की आवास समिति का सभापति मनोनित किए जाने पर स्थानीय लोगों से खुशी व्यक्त की है.

ये भी पढ़ें: एक्शन में गढ़वा डीसी शेखर जमुआर, मंईया योजना, अबुआ आवास और धान खरीद में गड़बड़ी करनेवालों के खिलाफ की ये कार्रवाई

Exit mobile version