होली के दिन टाटा-रांची हाईवे पर धू-धू कर जला कोयला लदा हाइवा, देखें Video
Hiva Burnt to Ashes in Chandil: रांची-टाटा नेशनल हाईवे 33 पर होली के दिन एक हाइवा जलकर राख हो गया. इस पर कोयला लदा था. चालक ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचायी.

Hiva Burnt to Ashes in Chandil| चांडिल (सरायकेला-खरसावां), हिमांशु गोप : सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल थाना क्षेत्र में होली के दिन टाटा-रांची नेशनल हाईवे पर एक हाइवा में आग लग गयी. बीच सड़क पर हाइवा धू-धू कर जलने लगा. कोयला लदे हाइवा में अचानक आग लगने के बाद ड्राइवर ने किसी तरह से कूदकर जान बचायी. एनएच -33 पर शनिवार को दोपहर करीब 1 बजे हुई कोयला लदे हाइवा में शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. देखते ही देखते हाइवा पूरी तरह से आग की लपटों में घिर गया. इस बीच, ड्राइवर ने किसी तरह हाइवा से कूदकर अपनी जान बचायी. घटना के बाद टाटा-रांची मार्ग पर कुछ देर के लिए वाहनों का आवागमन पूरी तरह से रुक गया. जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. इसके बाद दमकल की गाड़ी पहुंची और हाइवा में लगी आग को बुझाया. हाइवा चांडिल स्टेशन के रेलवे यार्ड से कोयला लेकर कांड्रा की तरफ जा रहा था. तभी चांडिल गोल चक्कर के ओवरब्रिज के पास हाइवा में शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. हाइवा का मालिक मृत्युंजय सोनी उर्फ नुनकू है. वह चांडिल डैम रोड आदर्श कॉलोनी का निवासी है.
इसे भी पढ़ें
Ranchi News: होली के दिन नामकुम में जमकर हुई मारपीट, तलवारबाजी में 4 गंभीर
PHOTOS: जसीडीह चकाई मोड़ के पास लगी भीषण आग, 12 होटल जलकर खाक, 12 घंटे बिजली ठप
Video: गिरिडीह में होली जुलूस पर पथराव के बाद आगजनी करने वालों की तलाश, भाजपा ने सरकार पर बोला हमला