14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारी बारिश से आफत, चांडिल में मिट्टी का घर गिरने से पति-पत्नी की दबने से हुई मौत

सरायकेला-खरसावां के चांडिल प्रखंड में मिट्टी का मकान गिरने से पति-पत्नी की दब कर मौत हो गई है. वहीं गिरिडीह के सरिया प्रखंड में भी मकान गिरने से एक महिला की मौत हो गई है.

चांडिल, हिमांशु गोप/ संजय महतो : सरायकेला-खरसावां जिला चांडिल प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चौका थाना क्षेत्र के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र रेयारदा गांव के टोला डुगुरडीह में लगातार हो रही भारी बारिश से मिट्टी का खपरैल मकान गिर गया. मिट्टी का घर गिरने से घर में रह रहे वृद्ध दंपत्ती एवं 3 बकरी व 5 मुर्गी की मौत हो गई.

शुक्रवार रात 12 बजे हुआ घटना

जानकारी के मुताबिक घटना बीते शुक्रवार देर रात करीब 12 बजे की है. जिसमें 55 वर्षीय डुम्बा मुंडा एवं उनका पत्नी 50 वर्षीय लोबदा मुंडा मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद शनिवार को चौका पुलिस पहुंची और घटना की जानकारी लेकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया. बताया जा रहा बीते रात को खाना खाने बाद दोनो घर में सोये थे. उसी दौरन लगातार बारिश से घर पूरी तरह से गिर गया. जिसमें मिट्टी कि दीवार और खपरैल लकड़ी से दोनो दब गया. दोनों पति-पत्नी का रात भर मलबे में दबे रहे इस कारण दर्दनाक मौत हो गई. घर पूरी तरह से गिरने से घर में रखा सामान भी नष्ट हो गया है. जिसमें बकरी, मुर्गी,10 क्विंटल धान भी दब गया है.

भारी बारिश से गिरिडीह में भी एक महिला मलबे में दबी

सरिया थाना क्षेत्र के लूतियानो गांव में भी मिट्टी का दीवाल गिरने से एक महिला दब गई जिस कारण घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई. बता दें शुक्रवार तड़के सुबह से ही राज्य के ज्यादातर जिलों में भारी बारिश हो रही है. आज भी रांची समेत कई जिलों में बारिश हुई.

Also Read : झारखंड में भारी बारिश के बीच आज सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद, सरकार ने जारी किया आदेश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें