seraikela kharsawan news: न्याय पाने में अशिक्षा सबसे बड़ी बाधा, शिक्षित होकर अपना अधिकार हासिल करें : जज
सरायकेला में सशक्तीकरण सह विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 80 लाभुकों के बीच एक करोड़ की परिसंपत्तियां बांटीं गयीं.
seraikela kharsawan news:
सरायकेला के सामुदायिक भवन में डालसा व जिला प्रशासन की ओर से सशक्तीकरण सह विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रामाशंकर सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. शिविर में एक करोड़ से अधिक की परिसंपत्तियां बांटीं गयी.देश का लोकतंत्र न्याय की जीत पर टिका है :जज
प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश रामाशंकर सिंह ने कहा कि हमारे देश का लोकतंत्र न्याय की जीत पर ही टिका है. किसी भी हाल में न्याय की हार को बर्दाश्त नहीं की जा सकती है. कहा कि समाज में पूर्व में यह भ्रांतियां थी कि न्याय लेना बहुत मुश्किल काम है. लेकिन वैसा नहीं है. अब न्याय लेना बहुत ही सुलभ हो गया है. उन्होंने कहा कि न्याय पाने की राह में सबसे बड़ी बाधक अशिक्षा है. अशिक्षा के कारण लोग न्यायिक प्रक्रिया से अनभिज्ञ होते हैं और सभी सुविधा होने के बाद भी इसका लाभ नहीं ले पाते हैं. इसका सबसे अधिक शिकार समाज की अशिक्षित महिलाएं हो रही हैं. कहा कि अक्सर समाज की अशिक्षित महिलाओं के साथ उनके पति के देहांत होते ही उनका धन हड़पने के लिए उनपर डायन का आरोप लगा कर प्रताड़ित किया जाता रहा है. महिलाओं को शिक्षित बनने के साथ अपने समाज को भी शिक्षित करने की अपील की.
सरकार की योजनाओं में आमजनों का हक : एसडीओ
अनुमंडल पदाधिकारी सदानंद महतो ने कहा कि विकास की जो भी योजनाएं हैं उसमें आमजनों का हक है. इसका लाभ देने के लिए प्रशासन विभिन्न माध्यमों से प्रयास कर रही है.
सरकारी योजनाओं का लाभ लें : डीएलएसए सचिव
डीएलएसए सचिव तौसिफ मेराज़ ने सरकार की ओर से संचालित योजनाओं की जानकारी देते हुए लाभ लेने व न्याय के लिए डीएलएसए का लाभ लेने की बात कही. कार्यक्रम को अधिवक्ता देवाशीष ज्योतिषि, जलेश कवि ने भी संबोधित किया. मौके पर एडीजे चौधरी एहसान मोइज़, सरायकेला बीडीओ यश्मिता सिंह, रजत कुमार सहित कई उपस्थित थे.कई विभागों के लगे स्टॉल
्कारर्यक्रम में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया गया. शिविर में 80 लाभुकों के बीच एक करोड़ की परिसंपतियां बांटी गयी. शिविर में लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से सरायकेला प्रखंड की ओर से विभिन्न विभाग जैसे बाल विकास परियोजना कार्यालय, स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, वन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, श्रम विभाग एवं अन्य विभागीय स्टाॅल लगाये गये थे.चांडिल : लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण
चांडिल प्रखंड कार्यालय में रविवार को विधिक जागरूकता सह सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया गया. इस अवसर पर जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश सचिन्द्र नाथ सिन्हा, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी अमित खन्ना, एसडीएम विकास राय, बीडीओ तालेश्वर रविदास, सीओ अमित श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे.नीमडीह में 3.26 करोड़ की परिसंपत्ति वितरित
नीमडीह प्रखंड सभागार में रविवार को विधिक जागरूकता सह सशक्तीकरण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में चांडिल के एसीजीएम डॉ रवि प्रकाश तिवारी ने 3.26 करोड़ की परिसंपत्तियां बांटीं गयी. बीडीओ कुमार एस अभिनव, सीओ अभिषेक कुमार ने विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी. इस अवसर पर संतन कुमार तिवारी, शुभंकर महतो , स्नेहलता महतो, साधन महतो, अंबुज गोप, सुकरंजन कुमार आदि उपस्थित थे.कुचाई : 11 मजदूरों को मनरेगा जॉब कार्ड मिला
कुचाई प्रखंड सभागार में शनिवार को मेगा लीगल एंपावरमेंट कैंप का आयोजन किया गया. चीफ एलएडीसी दिलीप कुमार साव ने महिला उत्पीड़न से संबंधित कानून, डायन प्रथा से संबंधित कानून की जानकारी दी. साथ ही सरकार की विभिन्न योजनाओं से अवगत कराया. इस दौरान सीएम सर्वजन पेंशन योजना व सावित्री बाई फुले किशोर समृद्धि योजना के पांच-पांच लाभुकों में स्वीकृति पत्र बांटे गये. छह गर्भवती महिलाओं की गोद भराई करायी गयी. पांच बच्चों का अन्न प्रासन्न कराया गया. 14 किसानों में केसीसी, 11 मजदूरों में मनरेगा जॉब कार्ड, पांच किसानों में बीज, 10 ग्रामीणों में पीएम आवास स्वीकृति पत्र का वितरण किया गया. 15 लोगों में कंबल का वितरण किया गया. मौके पर मुकेश कुमार, सुरूमाई सोय, रमेश कुम्हार, रमेश द्विवेदी, राजेश कुमार, डॉ सुशील कुमार, सरस्वती मिंज, रेखामुनी उरांव उपस्थित थे.राजनगर: सरकार की योजनाओं का लाभ उठायें ग्रामीण
राजनगर प्रखंड सभागार में रविवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से मेगा विधिक सशक्तीकरण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में 86.16 लाख की परिसंपत्ति बांटी गयी. इसमें ग्रामीण विकास विभाग ( मनरेगा) से 10 लाभुकों को सिंचाई कूप, पशु शेड के लिए 16.41 लाख, आवास के 20 लाभुकों को 28 लाख रुपये, ग्रामीण विकास विभाग ( पलाश) सीआइएफ राशि 12 स्वयं सहायता समूह को 36 लाख, सामाजिक सुरक्षा में 20 लाभुकों को पेंशन के लिए 20 हजार रुपये, कृषि विभाग ( कृषि) 10 लाभुकों को किसान क्रेडिट कार्ड से 5.55 लाख रुपये बांटे गये. साथ ही कृषि विभाग ( आत्मा) की ओर से 10 लाभुकों में बीज वितरण, समाज कल्याण विभाग से तीन लाभुकों को ट्राइसाइकिल, 2 लाभुकों को सावित्री बाई फुले योजना, शिक्षा विभाग से 10 विद्यार्थियों को स्कूल बैग, खाद्य आपूर्ति विभाग से 10 लाभुकों को धोती – साड़ी, स्वास्थ्य विभाग की ओर से 10 लाभुकों के बीच स्वास्थ्य कीट का वितरण किया गया.जानकारी के अभाव में कई लोग योजनाओं से वंचित
सीजेएम कवितांजली टोप्पो ने कहा कि सरकार की ओर से गरीबों व महिलाओं के उत्थान के लिए कई तरह की योजनाएं धरातल पर उतारी गयी हैं. सही जानकारी नहीं होने से आम ग्रामीण योजनाओं के लाभ से वंचित रह जाते हैं. डायन जैसी कुरीतियों को खत्म करना जरूरी है. बाल विवाह को भी रोकने की जरूरत है. कहा कि नशापान से परिवार में कलह बढ़ रहा है. बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है. जज ने प्रखंड कार्यालय परिसर में लगाये गये स्टाल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान ट्राई साइकिल का वितरण व बच्चों की मुंहजुट्ठी व गर्भवती माताओं को पोषण सामग्री भी दी. मौके पर नमिता सोरेन, राजो टुडू, डॉ एसएम देमता, जीतवाहन मुर्मू, नरेश प्रमाणिक, नमिता सोरेन, राजो टुडू, पीएलवी भक्तू मार्डी, डॉ पीआर मार्डी आदि उपस्थित थे.खरसावां में महिला उत्पीड़न व बाल-विवाह को जड़ से खत्म करने पर जोर
खरसावां प्रखंड सभागार में शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से रविवार को मेगा लीगल एंपावरमेंट कैंप का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन एसडीजेएम आशीष अग्रवाल, खरसावां बीडीओ प्रधान माझी, सीओ कप्तान सिंकु, एमओआइसी डॉ वीरांगना सिंकु ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. एसडीजेएम आशीष अग्रवाल ने बीएनएस के नये कानूनों की जानकारी देते हुए डीएलएसए की ओर से दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी दी. महिला उत्पीड़न, बाल-विवाह जैसे कुप्रथाओं को दूर करने पर जोर दिया. बीडीओ प्रधान माझी ने सरकार की ओर से चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी.
तीन सखी मंडलियों को मिला 8.63 करोड़ का चेक
शिविर में लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया गया. जेएसएलपीएस की ओर से सीसीएस के तहत दो सखी मंडलियों में 6.84 करोड़ व सीआइएफ के तहत एक सखी मंडल को 1.79 करोड़ रुपये का चेक का वितरण किया गया. फुलो झानो योजना से दो लाभुकों में 60 हजार की राशि, नौ किसानों को केसीसी का ऋण, 5-5 लाभुकों को मनरेगा का जॉब कार्ड, अबुआ आवास योजना का स्वीकृति पत्र, सर्वजन योजना का स्वीकृति पत्र दिया गया. 10 लाभुकों को मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का स्वीकृति पत्र, 6 किसानों को खेती के लिये बीज आदि बांटे गये. शिविर में दिनेश कुंभकार, लक्ष्मी गुंदुवा, हरि कुंभकार, आलोक साहू, डाकेश्वर प्रधान, सचिन तियु, अनूप सिंहदेव, प्रेमेंद्र मिश्रा, बबलू महतो आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है