नव भारत साक्षरता कार्यक्रम : सरायकेला प्रखंड के आठ हजार निरक्षरों को साक्षर बनायेगी सरकार
15 वर्ष से अधिक उम्र के निरक्षरों को चिह्नित कर उनका पंजीकरण करा साक्षर बनाया जायेगा. बीइइओ ने कहा कि भारत सरकार नव भारत साक्षरता कार्यक्रम चला रही है. प्रखंड में दो दिवसीय कार्यक्रम किया जायेगा.
सरायकेला. उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत सरायकेला प्रखंड की मोहितपुर व मुंडाटांड़ पंचायत में रात्रि चौपाल लगायी गयी. इसकी अध्यक्षता बीइइओ दिनेश कुमार दंडपात ने की. पंचायत के 15 वर्ष से अधिक उम्र के निरक्षरों को चिह्नित कर उनका पंजीकरण करा साक्षर बनाया जायेगा. बीइइओ ने कहा कि भारत सरकार नव भारत साक्षरता कार्यक्रम चला रही है. प्रखंड में दो दिवसीय कार्यक्रम किया जायेगा. प्रत्येक दिन दो पंचायतों में रात्रि चौपाल लगेगी. पंचायत स्तर पर निरक्षर लोगों की पहचान होगी. उन्हें वीटी की ओरसे उल्लास ऐप के माध्यम से साक्षर किया जाएगा. उनका पंजीयन कराकर उनके लिए परीक्षा आयोजित की जायेगी. परीक्षा के उपरांत सभी को साक्षरता का प्रमाण पत्र दिया जायेगा.
पांच वर्षों तक चलेगा कार्यक्रम
बीइइओ ने बताया कि नव भारत साक्षरता कार्यक्रम पांच वर्षों के लिए है. इसके तहत सरकार ने सभी प्रखंड को टारगेट दिया है. सरायकेला प्रखंड के आठ हजार निरक्षरों को साक्षर बनाने का लक्ष्य है. कार्यक्रम में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी रविकांत भगत, एमडीएम प्रभारी राजाराम महतो, शिक्षक हिमांशु शेखर सिंह एवं सुमन कुमार धीर सामंत के साथ सीआरपी और दर्जनों ग्रामीण महिला व पुरुष मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है