Saraikela news : राजनगर में हाइवा की चपेट में आकर रुंगटा स्टील कर्मी की मौत

हाता-चाईबासा मुख्य मार्ग (एनएच-220) के रुंगटा स्टील प्लांट चार नंबर गेट के पास गिट्टी लदा हाइवा ने रुंगटा स्टील प्लांट के मजदूर रौंद दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 10, 2024 12:44 AM

राजनगर. हाता-चाईबासा मुख्य मार्ग (एनएच-220) के रुंगटा स्टील प्लांट चार नंबर गेट के पास गिट्टी लदा हाइवा ने रुंगटा स्टील प्लांट के मजदूर रौंद दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. घटना बीती रविवार रात करीब 9.30 बजे की है. मिली जानकारी के अनुसार, चाईबासा की ओर से आ रहे गिट्टी लदा हाइवा (जेएच 06 एन 5756) जैसे ही रुंगटा स्टील प्लांट के गेट नंबर चार पर पहुंचा, तो इसी क्रम में ड्यूटी से निकल रहे मजदूर संतोष यादव (38) को चपेट में ले लिया. घटना के बाद घायलावस्था में ही इलाज के लिए एमजीएम जमशेदपुर लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

बिहार के भोजपुर का रहने वाला था कमलेश

बताया जाता है कि संतोष यादव बिहार के भोजपुर जिला का रहने वाला था. वह राजनगर के रुंगटा स्टील प्लांट में कार्यरत था. ड्यूटी से छुट्टी के बाद निकलने के दौरान हाइवा ने उसे चपेट में ले लिया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल स्थल पहुंची और जाम को हटावा कर गाड़ियों का आवागमन सुचारू रूप से कराया.

B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version