seraikela News : राजनगर में लघुशंका के लिए घर से निकली वृद्धा की गला काटकर हत्या

धोलाडीह में सोमवार की शाम करीब आठ बजे की घटना, पहले से घात लगाये अपराधियों ने धारदार हथियार से हमला किया, पांच साल पहले पति का देहांत हो गया था, घर में अकेली रहती थी, हत्या के कारणों का पता नहीं, जल्द गिरफ्तार होंगे अपराधी : थाना प्रभारी

By Prabhat Khabar News Desk | January 14, 2025 11:53 PM
an image

राजनगर. राजनगर थाना क्षेत्र की कटंगा पंचायत अंतर्गत धोलाडीह (टोला स्कूल बासा) में लघुशंका के लिए घर से निकली वृद्धा की अपराधियों ने गला रेतकर हत्या कर दी. घटना सोमवार देर शाम की है. मृतका की शिनाख्त लक्ष्मी बानरा ( 60 वर्ष) के रूप में हुई. घटना की सूचना पाकर राजनगर थाना प्रभारी अमीश कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे. पंचनामा के पश्चात पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला भेज दिया. जानकारी के अनुसार, धोलाडीह (टोला स्कूल बासा) निवासी स्वर्गीय प्रधान बानरा की पत्नी लक्ष्मी बानरा सोमवार की शाम लगभग आठ बजे लघुशंका के लिए घर से बाहर निकली. उसी समय पहले से घात लगाये अपराधियों ने लक्ष्मी बानरा पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. अपराधियों ने वृद्धा का गला रेत दिया. बताया जाता है कि लक्ष्मी बानरा के पति प्रधान बानरा का पांच साल पहले देहांत हो चुका है. लक्ष्मी बानरा की कोई संतान नहीं है. वह घर में अकेले रहती थी. थाना प्रभारी अमीश कुमार ने बताया कि धोलाडीह टोला स्कूल बासा में वृद्धा की अज्ञात अपराधियों ने गला काट कर हत्या कर दी. हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. हत्याकांड की तहकीकात की जा रही है. जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version